जबलपुर: माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षाएं अपने अंतिम चरणों में चल रही है वहीं अब रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा भी प्रवेश प्रक्रिया को लेकर मंथन शुरू कर दिया गया है। जिसके चलते विश्वविद्यालय प्रशासन की तैयारी चल रही हैं, इसके बाद जल्द ही अब प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए ई- प्रवेश पोर्टल में पंजीयन की प्रक्रिया शुरू करेगा, जिसमें 50 प्रतिशत एडमिशन ई- प्रवेश पोर्टल के माध्यम से किए जाएंगे। वहीं 50 प्रतिशत एडमिशन विश्वविद्यालय ऑनलाइन यूटीडी के माध्यम से भरेगा।
प्रवेश बढ़ाने चल रहा प्रयास
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में जल्द ही प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होने वाली है, जिसके बाद सभी अधिकारी- कर्मचारी प्रवेश बढ़ाने के लिए भी लगातार प्रयास कर रहे हैं। जिससे विश्वविद्यालय में लगभग हर पाठ्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थी एडमिशन लें । इसके अलावा कुछ विषयों पर कांबिनेशन के लिए भी नए कांबिनेशन के लिए भी प्रयास जारी हैं। इसके चलते स्टूडेंट विश्वविद्यालय में एडमिशन लेकर उसका अध्ययन कर सकें।
सबसे पहले यूजी के लिए शुरू होंगे पंजीयन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सबसे पहले यूजी के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करेंगे। जिसके चलते बोर्ड परीक्षा से पास होने वाले विद्यार्थियों को सभी दस्तावेज के साथ प्रवेश की प्रक्रिया के लिए समय भी मिल जाएगा। इसके अलावा विश्वविद्यालय में अन्य सभी पाठ्यक्रमों को लेकर भी जल्द ही प्रवेश की प्रकिया शुरू होगी।