इजरायल ने सीरिया की राजधानी के पास किया हवाई हमला

दमिश्क/यरूशलम, 05 नवंबर (वार्ता) इजरायल ने हवाई हमलों के जरिए सीरिया की राजधानी दमिश्क के निकटवर्ती क्षेत्रों को निशाना बनाया है।

सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “इजरायली दुश्मन ने सोमवार शाम को दमिश्क के दक्षिण में कई नागरिक स्थलों को निशाना बनाते हुए सीरियाई गोलान की दिशा से हवाई हमला किया, जिसके कारण भौतिक क्षति हुई। नुकसान की सीमा के बारे में विशेष विवरण तुरंत उपलब्ध नहीं हैं।”

इस बीच, इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि उसने सीरिया में हिजबुल्लाह के खुफिया मुख्यालय के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली एक साइट पर हमला किया, जिसका उद्देश्य “हिजबुल्लाह की खुफिया क्षमताओं को कमजोर करना” है। सेना ने कहा कि जिस परिसर पर हमला किया गया, उसका कथित तौर पर हिजबुल्लाह के खुफिया मुख्यालय की एक शाखा के रूप में काम करता था, “हिजबुल्लाह के खुफिया प्रमुख के प्रत्यक्ष आदेश के तहत एक स्वतंत्र खुफिया जानकारी एकत्र करने, समन्वय और मूल्यांकन नेटवर्क के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था।

ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, हमलों में दमिश्क के ग्रामीण इलाकों में दक्षिणी और दक्षिणपूर्वी सैय्यदाह ज़ैनब में स्थित खेतों पर तीन अलग-अलग हमले शामिल हैं। यह हमला सीरिया में हिजबुल्लाह की खुफिया संपत्तियों को निशाना बनाने, लेबनान में हिजबुल्लाह साइटों और गुर्गों के खिलाफ एक व्यापक इजरायली अभियान के बाद हुआ है।

Next Post

अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन ने लीबियाई तट पर 285 प्रवासियों को रोका

Tue Nov 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email त्रिपोली, 05 नवंबर (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) ने कहा है कि पिछले सप्ताह के दौरान लीबिया के तट पर 285 प्रवासियों को रोका गया और वापस लौटा दिया गया। आईओएम ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर […]

You May Like