त्रिपोली, 05 नवंबर (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) ने कहा है कि पिछले सप्ताह के दौरान लीबिया के तट पर 285 प्रवासियों को रोका गया और वापस लौटा दिया गया।
आईओएम ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘लौटे प्रवासियों में कम से कम तीन बच्चे शामिल हैं। साथ ही तीन प्रवासियों के शव बरामद किए गए जबकि 12 अन्य लापता हैं।’
आईओएम ने कहा कि इस साल अब तक कुल 19,295 प्रवासियों को रोका गया है और उन्हें वापस उनके देश भेजा गया है, जबकि लीबियाई तट पर 568 प्रवासियों की मौत हुयी है और 783 अन्य लापता हुए हैं।
गौरतलब है कि वर्ष 2011 में दिवंगत नेता मुअम्मर गद्दाफी की सत्ता पतन के बाद उत्पन्न असुरक्षा और अराजकता के कारण, लीबिया कई प्रवासियों के लिए एक पसंदीदा प्रस्थान बिंदु बन गया है।