नर्सिंग एवं पेपर लीक घोटाले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले — कांग्रेस

विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
चिकित्सा शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग
सतना।मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में प्रदेश में हुए नरसिंह एवं पेपर लीक घोटाले के विरोध में प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ किए जा रहे कुठाराघात करने वाली सरकार व सरकारी जुल्म के खिलाफ इंकलाब खड़ा करने में कांग्रेस पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राजपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया व प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री से इस्तीफा की मांग करते हुए प्रदेश में हुए नरसिंह घोटाले पेपर लीक घोटाले में दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मिश्रा ने आरोप लगाया की सरकार नर्सिंग घोटाले में बड़े-बड़े घोटाले बाजों को बचाने की कोशिश कर रही है और छोटे-छोटे घोटाले बाजों को बलि का बकरा बनाने की इबारत लिखी जा रही है कांग्रेस अध्यक्ष श्री मिश्रा ने सवाल खड़ा किया कि जब देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी की विश्वशनीयता ही खतरे में है और सीबीआई अपने ही अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ रही है ऐसी परिस्थिति में कौन सी जांच एजेंसी पर भरोसा किया जाए यह एक बहुत बड़ा प्रश्नवाचक चिन्ह खड़ा है ।कांग्रेस अध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि नर्सिंग कॉलेजो को मान्यता देने में शासन के निर्देशों की खुले आम धज्जियां उड़ाई गई ऐसे कॉलेजों को मान्यता दे दी गई जो कॉलेज कागज में ही चल रहे हैं या एक कमरे से संचालित हैं या ऐसे कॉलेज जो किसी अस्पताल से संबद्ध नहीं है
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मकसूद अहमद ने नर्सिंग एवं पेपर लीक घोटाले में कहां है कि यदि संपूर्ण मामले में ग्वालियर हाईकोर्ट संज्ञान नहीं लेता तो यह भ्रष्टाचार उजागर ही नहीं होता। श्री अहमद ने कहा कि ग्वालियर हाईकोर्ट ने 308 नर्सिंग कॉलेजो की जांच सीबीआई को सौंपी हाई कोर्ट के निर्देश में एक जांच टीम का गठन किया गया था जांच टीम में मामला स्पष्ट हुआ कि भ्रष्टाचार कर अपात्र कॉलेजो को पात्र लिस्ट में शामिल कर दिया गया है। पूर्व विधायक कल्पना वर्मा ने कहा कि अधिकारियों के प्रतिकूल टिप्पणी के बाद भी नर्सिंग कॉलेजो को मान्यता दे दी श्रीमती वर्मा ने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है कार्यक्रम में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मकसूद अहमद पूर्व विधायक कल्पना वर्मा प्रदीप समदड़िया विधानसभा के प्रत्याशी रामशंकर प्यासी रश्मि पटेल उर्मिला त्रिपाठी गुरमेंद्र सिंह राजेंद्र गर्ग नलिनेन्द मिश्रा प्रवीण सिंह यशवंत तिवारी सत्येंद्र निगम बरर्मेंद्र सिंह भोला दीन केवट मोहम्मद साबिर राजमणि शुक्ला युवराज प्रताप सिंह रवि सोनी राम बिहारी विश्वकर्मा रजनीश द्विवेदी रमेश द्विवेदी कृष्णनम सिंह मिथिलेश सिंह पीयूष शर्मा राम भुवन शर्मा सुखेंद्र सिंह अशोक चक्रवर्ती संतोष पांडे रामबाण प्रजापति राजीव सिंह कृष्णा नामदेव बैजनाथ कुशवाहा शैलेश तिवारी धीरज त्रिपाठी अंकित गुप्ता नरेश शर्मा अनिल सिंह प्रकाश नारायण पांडे रजनीश सिंह तिवारी संतोष गुप्ता संतोष चतुर्वेदी मोहम्मद अजिज बिसेन द्विवेदी अशोक शर्मा सीताशरण त्रिपाठी राजकरण पाठक अग्रसेन द्विवेदी ओमकार मिश्रा रवि सोनी राम बिहारी विश्वकर्मा रजनीश पूर्व नरेश शर्मा प्रकाश नारायण पांडे इत्यादि सैकड़ो लोग उपस्थित थे

Next Post

शहर के भरहुत नगर स्थित घनी आबादी के बीच मकान बने सचदेव इलेक्ट्रॉनिक गोदाम लगी भीषण आग

Mon Jul 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना। भरहुत नगर बैंक कालोनी में बनाए गए विद्युत गोदाम में लगी अचानक भीषण आग, मकान में बनाया गया था इलेक्ट्रानिक गोदाम, घनी आबादी के बीच बनाया गया यह गोदाम, मौके पर अभी तक करीब 40 दमकल […]

You May Like