विद्यार्थी शिक्षक को आदर्श मानता है इसलिए उसके निर्माण के बारे में सोचना शिक्षक का दायित्व: योगेश

सरस्वती शिशु मंदिर मड़रिया में सामान्य प्रशिक्षण व दक्षता वर्ग का आयोजन

सीधी : विद्या भारती महाकौशल प्रांत द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर मड़रिया सीधी में आयोजित सामान्य प्रशिक्षण व दक्षता वर्ग में संवाद सत्र के उद्बोधन में महापौर सतना एवं पूर्व छात्र योगेश ताम्रकार ने कहा कि भारत को सिरमौर बनाने वाली शिक्षा प्रणाली विद्या भारती में है।विद्यार्थी शिक्षक को आदर्श मानता है इसलिए उसके निर्माण के बारे में सोचना हमारा दायित्व है। अपने व्यवहार में भारतीयता व राष्ट्रीयता की झलक दिखे। जिन्होंने हमारे ऊपर दो सौ वर्ष शासन किया उस ईस्ट इंडिया कम्पनी को गुजरात के उद्योगपति ने आज खरीद लिया है ये उसकी राष्ट्र प्रति श्रद्धा थी। उन्होंने बताया कि हम कक्षा में 40 मिनट सभी बच्चों को एक समान पढ़ाते हैं लेकिन उनमें कुछ बच्चे 90 प्रतिशत से ऊपर परीक्षा परिणाम लाते हैं वहीं कुछ बच्चे कम अंक लाते हैं, तो हमें उन कम अंक लाने वाले बच्चों की विशेष प्रतिभा को पहचानना है।

उनमें से कोई अच्छा पहलवान हो सकता है, कोई अच्छा गायक हो सकता है। सचिन तेंदुलकर दसवीं पास वल्र्ड चैंपियन बना। एनईपी 2020 में 5वीं कक्षा तक मातृ भाषा में शिक्षण पर बल दिया है जिससे बालक का स्वाभाविक विकास हो। दूसरे सत्र में सुधीर अग्रवाल प्रादेशिक सचिव एवं विष्णुकांत ठाकुर प्रांतीय कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे। विष्णुकांत ठाकुर ने कहा कि जिन उद्देश्यों के लेकर विद्या भारती की स्थापना की गई थी उन्हीं उद्देश्यों को लेकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति की स्थापना की गई है। विद्या भारती न केवल शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करता है बल्कि सामाजिक चेतना लाने का भी कार्य करता है। सुधीर अग्रवाल ने सभी प्रशिक्षार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि उनके इस तपस्या का प्रतिफल विद्यालय एवं विद्यालय में पढऩे वाले भैया बहनों को अवश्य मिले।

इस अवसर पर वर्ग संयोजक राम बहोरी पटेल प्रांत अंकेक्षण व क्षेत्र संयोजक प्रारंभिक शिक्षा मध्य क्षेत्र, द्वारिका प्रसाद गुप्ता विद्यालय सचिव, शिवानंद सिन्हा प्रांत प्रमुख, रविशंकर शुक्ला अखिल भारतीय संयोजक नैतिक शिक्षा व प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख, रवि राय बहादुर सिंह उद्योगपति एवं पूर्व छात्र विभाग समन्वयक, रवि मिश्रा रीवा विभाग, बैकुंठ शाह ऊर्जांचल विभाग, हरिराम तिवारी छत्तरपुर विभाग, राम शिरोमणि शर्मा शहडोल विभाग, भास्कर वडनेरकर जबलपुर विभाग, चुन्नी लाल बोपचे छिंदवाड़ा विभाग, राजकुमार ठाकुर सागर विभाग, मनोज पुरी गोस्वामी मंडला विभाग, विजय सिंह परिहार अध्यक्ष, राजकुमार सिंह प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर सीधी, सभी शारीरिक, बौद्धिक शिक्षक एवं सभी प्रतिभागी आचार्य, दीदियां उपस्थित रहीं।

Next Post

सिद्धभूमि अनेक धार्मिक मान्यताओं एवं प्राचीन सभ्यताओं का रहा केन्द्र

Sat May 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जिले में हजारों की खण्डित मूर्तियों के मौजूद हैं अवशेष, इतिहासकारों को खोज के दौरान मिले हैं पाषाणिक महत्व के चिन्ह सीधी : सिद्धभूमि सिद्धि (सीधी) प्राचीनकाल में अनेक धार्मिक मान्यताओं एवं प्राचीन सभ्यताओं का केन्द्र रहा […]

You May Like