आंख में मिर्ची झोंक कर वृद्धा से लूट

सोने की चेन लूटने वाले तीन पकड़ाए
जबलपुर: ओमती थाना अंतर्गत भंवरताल में एक वृद्धा  को लुटेरों को निशाना बनाते हुए आंख में मिर्ची पाउडर झोंककर सोने की चेन लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे फरार हो गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर  तीनों   अपचारी बालकों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से  लूटी हुई सोने की चेन एवं घटना में प्रयुक्त   मोटर सायकिल जप्त की गई।

ओमती नगर पुलिस अधीक्षक  पंकज मिश्रा ने बताया कि श्रीमती सुधा जैन 66 वर्ष निवासी दत्त एग्जोटिका गीताजंली स्कूल के पास नेपियर टाउन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसे डायबिटीज है इस कारण प्रतिदिन घर से भंवरताल तक सुवह लगभग 5-30 बजे घूमने जाती है प्रतिदिन की तरह    सुबह लगभग 5-30 बजे भंवरताल की ओर घूमने जा रही थी तभी मोटर सायकल में तीन लडक़े आये उसकी आंख में मिर्ची डाल दी इसके बाद झपट्टा मारकर उसकी सोने की चेन छीनकर भा गए।

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले। जिसके बाद तीनों संदेही अपचारी बालकों को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने घटना करना स्वीकार किय तीने की निशादेही पर छिनी हुई सोने की चेन तथा घटना में प्रयुक्त स्प्लेण्डर मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 जेड एच 8874 जप्त करते हुये तीनों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार किया गया।

Next Post

सडक़ किनारे सजी दुकानें हटाईं, गाडिय़ों के काटे चालान

Mon May 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email घमापुर यातायात पुलिस की कार्यवाही, 40 हजार वसूला जुर्माना  जबलपुर: शहर में यातायात विभाग द्वारा लगातार सडक़ों के किनारे अवैध रूप से जमे अतिक्रमण और वाहनों को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके चलते सडक़ […]

You May Like