बाइक से कट करने पर युवक को चाकू मार कर उतारा मौत के घाट

उज्जैन। बीती रात कटबाजी को लेकर हुए विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने कुछ घंटे बाद ही हत्या करने वाले को हिरासत में ले लिया। शुक्रवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है।

इंगोरिया के ग्राम बलेड़ी में रहने वाला राहुल पिता छोगालाल केवट रात में बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में ही गोपाल मोंगिया भी बाइक से आ रहा था। राहुल ने गोपाल को कट मार दिया और आगे निकल गया। कुछ दूर जाने पर गांव में तीन बारात निकल रही थी जिनकी भीड़ में दोनों ने अपनी बाइक रोक ली। बारात निकालने के बाद दोनों आगे बढ़े इस दौरान राहुल ने फिर गोपाल की बाइक को कट मारा और आगे निकल गया। गोपाल आक्रोशित हो गया उसने अपनी बाइक की रफ्तार तेज की और और कुछ दूरी पर जाने के बाद राहुल को रोक लिया। दोनों के बीच विवाद हुआ और गोपाल मोंगिया ने चाकू निकालकर तबातोड़ दो वार कर दिए। राहुल जमीन पर गिर पड़ा। चाकू मार कर गोपाल अस्पताल में भर्ती अपने भाई नंदू को देखने चला गया। राहुल पर चाकू से हमला होने की जानकारी मिलने पर परिजन पहुंचे और उसे उपचार के लिए उज्जैन अस्पताल लाया गया। राहुल की मौत हो चुकी थी। इंगोरिया पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की कुछ घंटे बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया वह अपने भाई को अस्पताल से देखकर घर लौट रहा था। पूछताछ करने पर उसने कट बाजी करने और विवाद होने पर चाकू मारने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर सुबह मृतक राहुल का पोस्टमार्टम कराया है। कई जनों ने बताया कि राहुल मजदूरी करता था और दो बच्चों का पिता था।

Next Post

महिला दिवस पर यूपी वारियर्स की खिलाड़ी पहनेंगी पिंक जर्सी

Fri Mar 7 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लखनऊ, 7 मार्च (वार्ता) वुमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के इतिहास में अनूठी पहल में यूपी वारियर्स टीम लड़कियों की शिक्षा के प्रति अपना समर्थन दिखाने के लिए अपनी पीली और बैंगनी जर्सी की जगह रानी पिंक जर्सी […]

You May Like

मनोरंजन