सूखे कुएं में गिरे चीतल की ग्रामीणों ने बचाई जान

पन्ना, 28 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में दक्षिण वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र सलेहा के जंगलों से लगे ग्राम भठिया में एक चीतल विचरण करते हुए खेत में स्थित सूखे कुएं में गिर गया।

वन कर्मियों व ग्रामवासियों ने मिल कर रेस्क्यू शुरू किया और‌ जाल डाल कर चीतल को सुरक्षित कुएं से बाहर निकालने में जुटे गए। भीड़ को देखकर घबराहट में चीतल कुएं के अंदर चारों ओर उछल कूद कर रहा था, जिससे रेस्क्यू के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कड़ी मशक्कत के‌ बाद चीतल को सुरक्षित कुएं से बाहर निकलने में सफलता मिल गई। वनकर्मी चीतल को वाहन से परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय सलेहा ले गए, जहां उपचार उपरांत उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया‌ गया है।

Next Post

राज्यपाल ने बैगा हितग्राहियों का प्रधानमंत्री आवास में कराया गृह प्रवेश

Fri Feb 28 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कटनी, 28 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार विशेष पिछड़ी जनजातियों को प्राथमिकता के साथ लाभान्वित कर रही हैं। पीएम जन-मन योजना के द्वारा बैगा, सहरिया एवं भारिया विशेष […]

You May Like

मनोरंजन