पन्ना, 28 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में दक्षिण वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र सलेहा के जंगलों से लगे ग्राम भठिया में एक चीतल विचरण करते हुए खेत में स्थित सूखे कुएं में गिर गया।
वन कर्मियों व ग्रामवासियों ने मिल कर रेस्क्यू शुरू किया और जाल डाल कर चीतल को सुरक्षित कुएं से बाहर निकालने में जुटे गए। भीड़ को देखकर घबराहट में चीतल कुएं के अंदर चारों ओर उछल कूद कर रहा था, जिससे रेस्क्यू के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद चीतल को सुरक्षित कुएं से बाहर निकलने में सफलता मिल गई। वनकर्मी चीतल को वाहन से परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय सलेहा ले गए, जहां उपचार उपरांत उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।