रियासी बस हमला: आतंकवादी के बारे में जानकारी देने पर 20 लाख रुपये इनाम देगी पुलिस

जम्मू, (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकवादियों की ओर से किए गए हमले के कुछ दिनों बाद पुलिस ने मंगलवार को आतंकवादियों के बारे में जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की और एक स्केच भी जारी किया।

पुलिस की ओर से विज्ञप्ति के अनुसार, रियासी पुलिस ने हाल ही में पोई क्षेत्र में यात्री बस पर हुए हमले में शामिल आतंकवादियों के ठिकाने के बारे में कोई भी उपयोगी जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों के खुलासे और विवरण के आधार पर एक आतंकवादी का स्केच तैयार किया गया है। रियासी पुलिस ने आम जनता से निम्नलिखित संपर्क नंबरों पर कोई भी विश्वसनीय जानकारी प्रदान करने की अपील की है। एसएसपी रियासी – 9205571332, एएसपी रियासी – 9419113159, डीएसपी मुख्यालय रियासी – 9419133499, एसएचओ पौनी – 7051003214, एसएचओ रनसू- 7051003213, पीसीआर रियासी- 9622856295

उल्लेखनीय है कि आंतवादियों के हमले के कारण शिव खोरी मंदिर से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही तीर्थयात्रियों की बस के पोनी इलाके में तेरयाथ गांव के पास खाई में गिर जाने से 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 33 घायल हो गए। पूछताछ के लिए 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Next Post

राशिफल-पंचांग : 12 जून 2024

Wed Jun 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पंचांग 12 जून 2024:- रा.मि. 22 संवत् 2081 ज्येष्ठ शुक्ल षष्ठी बुधवासरे रात 7/13, मघा नक्षत्रे रात 2/43, हर्षण योगे शाम 6/23, कौलव करणे सू.उ. 5/13 सू.अ. 6/47, चन्द्रचार सिंह, पर्व- श्रीस्कंदषष्ठी व्रत, शु.रा. 5,7,8,11,12,3 अ.रा. 6,9,10,1,2,4 […]

You May Like