ग्वालियर: शहर में लगातार तीन दिन कोहरे के बाद आज कोहरा तो कम रहा लेकिन सर्द हवाओं के कारण सर्दी अंदर तक कंपा रही थी। गत दिवस रविवार इस सीजन का सबसे सर्द दिन रहा आज भी सर्दी के हालात कुछ ऐसे ही रहे जबकि न्यूनतम तापमान में कल से थोड़ी और वृद्धि हुई है। 10 जनवरी से फिर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। इस बार पश्चिमी विक्षोभ प्रभावशाली है जो अंचल में मावत करा सकता है।
आज धूप भी बेदम हो गई थी। दिन में भारी भरकम कपड़ों के बाद भी सर्दी अंदर तक घुस रही थी। कल दिन में जहां बादल की आवाजाही चलती रही। आज भी बादल आते जाते रहे, बादलों के कारण रात के तापमान में वृद्धि हो रही है लेकिन उत्तर से आ रही सर्द हवाएं सर्दी का जमकर अहसास करा रही है। हथाओं का इतना असर है कि धूप अपनी उपस्थिति का अहसास नहीं करा पा रही है। कल भी शहर में सुबह कोहरा छाने की संभावना है।
रात का पारा सामान्य से अधिक
आज न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 23 डिग्री अधिक रहा। वहीं दिन का तापमान सामान्य से 3.7 डिग्री कम रहा। शनिवार को अधिकतम तापमान 21.7 डिग्री था जिसमें चार डिग्री की कमी आ चुकी है। आज मौसम में आर्द्रता 90 प्रतिशत दर्ज की गई।