सिवनी कलेक्टर से हाईकोर्ट ने मांगा स्पष्टीकरण

जबलपुर: मप्र हाईकोर्ट चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत व जस्टिस विवेक जैन की युगलपीठ ने विधिवत नीलामी प्रक्रिया अपनाए बिना पसंदीदा व्यक्तियों को दुकानें आवंटित किए जाने के आरोप संबंधी मामले को गंभीरता से लिया। युगलपीठ ने मामले में कलेक्टर सिवनी को यह स्पष्ट करने के निर्देश दे दिए कि क्या वाकई नीलामी प्रक्रिया अपनाई गई थी। यदि हुई थी, तो निष्पक्ष थी या नहीं। प्रतिभागियों ने बयाना राशि जमा की थी या नहीं। कलेक्टर इस सिलसिले में रिकार्ड की जांच सुनिश्चित करें, साथ ही रिपोर्ट पेश करें। रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट करें कि नीलामी में कितने व्यक्ति शामिल हुए थे।

हाईकोर्ट ने उक्त दिशा-निर्देश के साथ ही अपीलकर्ता के हक में अंतरिम राहत देते हुए आगामी आदेश तक दुकानों के संबंध में यथास्थिति बरकरार रखने की व्यवस्था दे दी है। इस मामले की सुनवाई के दौरान अपीलकर्ता सिवनी निवासी नंदराम, अभिषेक लखेरा, उमाशंकर लखेरा, जगदीश की ओर से अधिवक्ता ओमशंकर विनय पांडे व अंचन पांडे ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि अपीलकर्ता जिस भूमि पर दो दशक से अधिक अवधि से चूड़ी-बिंदी की दुकान लगाते थे, वहां कृषि उपज मंडी ने दुकान बनाने का प्रस्ताव रखा।

वादा किया गया कि यहां से हटाने पर पक्की दुकानें बनाकर पहले से व्यापार करने वाले अपीलकर्ताओं सहित अन्य को वरीयता आधार पर आवंटन किया जाएगा। इसके लिए अमानत राशि जमा करनी होगी। अपीलकर्ताओं ने राशि जमा कर दी। लेकिन बाद में जिला प्रशासन व मंडी प्रशासन ने मिलजुलकर दुकानों को मनमाने तरीके से आवंटित करने का तरीका अपना लिया। पूछताछ करने पर नीलामी प्रक्रिया की कहानी रची गई। इसके नाम पर अपीलकर्ताओं की जमा राशि हड़प ली गई। यहां तक की पूर्व में याचिका पर स्थगन तक का उल्लंघन करते हुए बेदखली जैसा अनुचित कदम उठाया गया। सुनवाई पश्चात् न्यायालय ने उक्त निर्देश दिये

Next Post

मौसम ने ली करवट, आसमान पर छाए बादल

Sat Mar 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: इस बार मौसम ने आमजन की दिनचर्या को पूरी तरह से अव्यवस्थित करके रख दिया है। कभी सर्दी तो कभी गर्मी के मिश्रित मौसम से लोग विभिन्न मौसमी बीमारियां से ग्रसित होकर चिकित्सक की शरण में […]

You May Like

मनोरंजन