मौसम ने ली करवट, आसमान पर छाए बादल

ग्वालियर: इस बार मौसम ने आमजन की दिनचर्या को पूरी तरह से अव्यवस्थित करके रख दिया है। कभी सर्दी तो कभी गर्मी के मिश्रित मौसम से लोग विभिन्न मौसमी बीमारियां से ग्रसित होकर चिकित्सक की शरण में पहुंच रहे हैं। हालात यह हैं कि हर घर में दो से चार लोग सर्दी ज़ुकाम और बुखार से पीड़ित हैं। हालात यह है कि अंचल के सबसे बड़े हजार बिस्तर अस्पताल से लेकर शहर के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी भरी हुई है और मरीजों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं।
इस साल मौसम ने जिस प्रकार से लोगों को परेशान किया है उससे सभी लोग प्रभावित है। फ़रवरी के महीने में ही गर्मी और सर्दी के मिश्रित मौसम ने सभी को परेशान करके रख दिया है। अभी कल तक दिन और रात में गर्मी ने लोगों को परेशान किया हुआ था वहीं आज शुक्रवार को सुबह से ही आसमान पर छाए बादल ने लोगों को एक बार फिर से ठंडक का अहसास करा दिया। हालांकि अधिकांश लोगों ने गर्म कपड़ों को लगभग त्याग दिया।
पंखे कर रहे हैं बीमार
मौसम में आए बदलाव और गर्मी में लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से बदल दी है। अधिकांश घरों में पंखे चलना प्रारंभ हो गये है जिससे लोग विभिन्न मौसमी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं तथा चिकित्सको की शरण में पहुंच रहे हैं।
बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं हों रहीं हैं ग्रसित
वैसे तो इस मिश्रित मौसम का असर सभी पर पड़ रहा है पर इस मौसम से बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सबसे ज्यादा ग्रसित हो रहीं हैं और जरा सी असावधानी बरतने पर सर्दी ज़ुकाम तथा बुखार से पीड़ित हो रहीं हैं।
ओपीडी फुल, मरीजों की लंबी कतारें
मौसम का हाल यह है कि सरकारी अस्पतालों के साथ साथ निजी अस्पतालों की ओपीडी में भी मरीजों की लंबी लंबी कतारें लग रही है। सुबह से लेकर देर रात तक अस्पतालों में मरीज़ पहुंच रहे हैं तथा चिकित्सको के पास बात करने तक की फुर्सत नहीं है।

Next Post

राह चलते लोगों से छीन ले गए मोबाइल

Sat Mar 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: शहर में मोबाइल छीनने की कई वारदातें सामने आई हैं। रात में तानसेन नगर स्थित तिकोनिया पार्क के पास एक युवक से बाइक सवार झपट्टामार मोबाइल छीनकर फरार हो गए।घटना का पता चलते ही पुलिस मौके […]

You May Like