
जबलपुर। बुधवार को भी मौसम का मिजाज बदला रहा। दोपहर बाद बादलों ने डेरा डाला। इस दौरान शहर के कहीं हिस्सों में झमाझम बारिश हुई तो कुछ हिस्सों में सिर्फ बूंदाबांदी कर बदरा आगे बढ़ गए। हालांकि सक्रिय मौसम प्रणालियों के असर से मौसम विभाग ने चौबीस घंटें में गरज चमक के साथ बारिश होन की संभावना जाहिर की है। मानसून सीजन में बारिश का आंकड़ा 1153.6 मिमी पर पहुंच गया। चौबीस घंटे मेंं 17 मिमी बारिश दर्ज हुई है। वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते बरगी बांध का जलस्तर बुधवार सुबह 8 बजे जल स्तर 422.40 मीटर आंका गया। वर्तमान में बांध में पानी की आवक 1023 क्यूसेक है। बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए शाम 04 बजे जल की निकासी को 195 क्यूसेक से बढाकर 775 क्यूसेक किया गया अब 5 जल द्वार 1.00 मीटर ऊंचाई पर खुले रहेंगे। जिससे माँ नर्मदा के घाटों पर वर्तमान जलस्तर से 3 से 4 फुट की वृद्धि होगी। बांध में पानी की आवक के अनुसार जल की निकासी को घटाया व बढ़ाया भी जा सकेगा।
