सेवा पखवाड़ा : स्वच्छता अभियान, रक्तदान व पौधारोपण में शामिल हुए सांसद रवि किशन

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा ने भोपाल जिले के 31 मंडलों में सेवा पखवाड़े के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए। जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति ने बताया कि अस्पतालों व प्रतिमाओं पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, मरीजों को फल वितरित किए गए और श्रमिक बस्तियों में मिठाइयां बांटी गईं। सांसद आलोक शर्मा ने रानी कमलापति मंडल में 75 हनुमान चालीसा पाठ और हवन पूजन कराया। वहीं गोरखपुर सांसद रवि किशन ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की सफाई, रेडक्रास अस्पताल में रक्तदान शिविर व पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान मंत्री विश्वास सारंग, विधायक भगवानदास सबनानी, महापौर मालती राय सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने पार्टी कार्यालय में मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

Next Post

प्रदेश भाजपा कार्यालय में लगी मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी 

Wed Sep 17 , 2025
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़े के अंतर्गत बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में उनके जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने […]

You May Like