प्रदेश भाजपा कार्यालय में लगी मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी 

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़े के अंतर्गत बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में उनके जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी पीएम मित्र पार्क जैसी सौगात देकर मध्यप्रदेश की कॉटन इंडस्ट्री को फिर से सुनहरे दिन दिला रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने अपने जन्मदिवस पर महिलाओं के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए अभियान की शुरुआत की, यही उनकी लोकप्रियता का कारण है। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष खण्डेलवाल ने कहा कि मोदी ने अपने कार्यों से देश की जनता की जिंदगी बदली है और स्वदेशी को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त किया है। सेवा पखवाड़े के तहत प्रदर्शनी सहित विभिन्न सेवा कार्य 2 अक्टूबर तक जारी रहेंगे।

Next Post

बिहार को लेकर कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक

Wed Sep 17 , 2025
नयी दिल्ली, 17 सितम्बर (वार्ता) कांग्रेस की बिहार को लेकर गुरुवार को महत्वपूर्ण बैठक होगी जिसमें बिहार चुनाव से जुड़े कई पहलुओं पर गहरा विचार विमर्श होगा। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पहले यह बैठक शुक्रवार को होनी थी लेकिन अब कल बैठक करने का फैसला किया गया है। समझा […]

You May Like