
नयी दिल्ली, 17 सितम्बर (वार्ता) कांग्रेस की बिहार को लेकर गुरुवार को महत्वपूर्ण बैठक होगी जिसमें बिहार चुनाव से जुड़े कई पहलुओं पर गहरा विचार विमर्श होगा।
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पहले यह बैठक शुक्रवार को होनी थी लेकिन अब कल बैठक करने का फैसला किया गया है। समझा जाता है कि इस बैठक में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के साथ बिहार के नेताओं के बीच बातचीत हाेगी। इसके अलावा टिकटों के वितरण तथा गठबंधन के दलों के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर गहन चर्चा हो सकती है।
सत्रों के अनुसार इस बैठक में बिहार को लेकर अहम निर्णय लिया जाना है। बिहार की राजधानी पटना में होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से पहले इसे अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक माना जा रहा है। इस बैठक में जो निर्णय लिये जाएंगे उनको कार्य समिति की बैठक में उठाया जाना है। यह पूछने पर कि शुक्रवार को होने वाली बैठक एक दिन पहले क्यों हो रही है, उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व की तरफ से कल बैठक करने को कहा गया है।
