बिहार को लेकर कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक

नयी दिल्ली, 17 सितम्बर (वार्ता) कांग्रेस की बिहार को लेकर गुरुवार को महत्वपूर्ण बैठक होगी जिसमें बिहार चुनाव से जुड़े कई पहलुओं पर गहरा विचार विमर्श होगा।

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पहले यह बैठक शुक्रवार को होनी थी लेकिन अब कल बैठक करने का फैसला किया गया है। समझा जाता है कि इस बैठक में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के साथ बिहार के नेताओं के बीच बातचीत हाेगी। इसके अलावा टिकटों के वितरण तथा गठबंधन के दलों के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर गहन चर्चा हो सकती है।

सत्रों के अनुसार इस बैठक में बिहार को लेकर अहम निर्णय लिया जाना है। बिहार की राजधानी पटना में होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से पहले इसे अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक माना जा रहा है। इस बैठक में जो निर्णय लिये जाएंगे उनको कार्य समिति की बैठक में उठाया जाना है। यह पूछने पर कि शुक्रवार को होने वाली बैठक एक दिन पहले क्यों हो रही है, उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व की तरफ से कल बैठक करने को कहा गया है।

Next Post

मोदी के जन्मदिन पर देश विदेश से बधाई, शुभकामनाओं का तांता, देश भर में कार्यक्रमों के आयोजन

Wed Sep 17 , 2025
नयी दिल्ली 17 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बुधवार को देश विदेश के राजनेताओं, समाज के विभिन्न क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों और उनके शुभचिंतकों की ओर से बधाईयों और शुभकामनाओं का तांता लगा रहा। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सेवा पखवाड़े की शुरुआत […]

You May Like