
बुधनी. ग्राम ऊंचाखेड़ा के पास भैरूंदा से नर्मदापुरम की ओर आ रही बस पर बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने पथराव कर दिया. जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार भैरूंदा से नर्मदापुरम की ओर आ रही बस जैसे ही ऊंचाखेड़ा के पास पहुंची तो एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने बस पर पथराव कर दिया. जिससे चालक सहित बस में बैठी सवारियां घबरा गई. वहीं बस में सवार बुधनी निवासी पप्पू शर्मा जो रमगड़ा से वापस आ रहे थे. इस घटना में पत्थर सीधे उनके मुंह पर लगा जिसमें वो गंभीर घायल हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार मौके से भाग निकले.
बताया जाता है कि बस चालक ने इस घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी. जिसमें परिजनों ने घायल पप्पू शर्मा को नजदीक मधुबन अस्पताल लाया गया. जहां उनका उपचार जारी है. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में तलाश की जा रही है. सूत्रों के अनुसार बाइक सवार युवक नशे में चूर देखे गए थे, जो सलकनपुर की ओर जाते दिखाई दिए. जिसको लेकर पुलिस और परिजन सीसीटीवी कैमरे में युवकों की तलाश की जा रही है. इस मामले में शर्मा टेंट हाउस संचालक ललित शर्मा ने एसडीओपी रवि शर्मा को घटना को लेकर जानकारी दी है.
