नटेरन मुक्तिधाम बदहाल: बारिश में तिरपाल के नीचे करना पड़ रहा दाह संस्कार

विदिशा।नटेरन क्षेत्र में विकास के तमाम दावों के बीच हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. यहां अंतिम संस्कार जैसे संवेदनशील कार्य के लिए बनाए गए मुक्तिधाम खुद जर्जर हालात में हैं.बरसात के मौसम में लोगों को तिरपाल के सहारे दाह संस्कार करना पड़ता है.वर्षों से उपेक्षित इन मुक्तिधामों की सुध लेने की मांग बार-बार उठी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.मुक्तिधाम में न तो टीन शेड और न ही उस तक पहुंचने का रास्ता है. यहां पर दो मुक्तिधाम हैं, लेकिन दोनों की हालत बद से बदतर हो चुकी है . इनके हालात सुधारने के लिए कई बार नेताओं से गुजारिश की जा चुकी है लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया है. जिले के कई गांव ऐसे हैं जहां पर मुक्तिधाम नहीं हैं और मुक्तिधाम हैं तो उन तक पहुंचने का रास्ता भी नहीं है. इनको सुधारने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष गीता कैलाश रघुवंशी ने अपने स्तर पर प्रयास किए और जानकारी प्रदेश सरकार तक पहुंचाई जिसके बाद कुछ मुक्तिधाम की हालत को सुधारने की कवायद शुरू हो चुकी है.नटेरन जनपद और एसडीएम कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर स्थित मुक्तिधाम की तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि छत पूरी तरह से टूट चुकी है और अब सिर्फ कुछ खंभे और लोहे का ढांचा ही बचा है. बारिश के मौसम में अंतिम संस्कार के समय तिरपाल डालना ही एकमात्र विकल्प रह जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायतों के बावजूद कोई मरम्मत या नया निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है.

हर साल बारिश में दाह संस्कार में होती है परेशानी

हर साल बारिश के दौरान होने वाले दाह संस्कार के दौरान मृतक के परिजनों और ग्रामीणजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां के रहवासियों ने बताया कि नटेरन में दो मुक्तिधाम हैं जिनकी हालत कई सालों से खराब है इसको सुधारने के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए हैं. कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है लेकिन हालात नहीं बदले हैं. बताया गया कि इसकी जानकारी सीइओ को भी दी गई है जहां से मुक्तिधाम को ठीक कराने का भरोसा दिया गया है. लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं. स्थानीय रहवासियों ने जिपं अध्यक्ष और सीईओ को भी मामले से अवगत करा दिया गया हैं.

जल्द की व्यवस्थाएं ठीक कराई जाएंगी

मुक्तिधाम की बिगड़ी हालत के बारे में जिला पंचायत सीईओ ओपी सनोडिय़ा का कहना है की मुक्तिधाम की समस्या मेरे संज्ञान में आई है इसको एक दो दिन में ठीक करा दिया जाएगा. जहां से भी जानकारी आती है वहां पर सुधार कराया जा रहा है.

Next Post

संपत्ति विवाद: हथौड़े के हमले में घायल गीता बाई की मौत,अब तक दो की गई जान

Sun Jul 27 , 2025
नीमच। कैंट थाना क्षेत्र में पारिवारिक संपत्ति विवाद के चलते रिश्तों का खून करने वाली घटना में अब तक दो लोगों की जान जा चुकी है। घटना 31 मई की है जब मुलचंद मार्ग स्थित जायसवाल लॉज के पीछे पांच खोली क्षेत्र में रहने वाले एक ही परिवार के चार […]

You May Like