गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों में 30 से अधिक लोगों की मौत

यरूशलेम, 03 जनवरी (वार्ता) गाजा पट्टी पर पिछले 24 घंटों में इजरायली हमलों में कम से कम 28 लोग मारे गए और 59 घायल हुए हैं।

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है, “पिछले 24 घंटों में, इजरायली कब्जे ने गाजा पट्टी में परिवारों की पांच सामूहिक हत्याएं की हैं, जिनमें 28 लोग मारे गए और 59 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।”

बयान में कहा गया है कि संघर्ष की शुरुआत के बाद से गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 45,581 हो गई है, जबकि 108,000 से अधिक घायल हुए हैं।

इजरायल पर सात अक्टूबर, 2023 को गाजा पट्टी से अभूतपूर्व रॉकेट हमला किया गया। इसके अलावा, फिलिस्तीनी आंदोलन हमास के लड़ाकों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ की, सेना और नागरिकों पर गोलीबारी की और बंधक बना लिया।

इज़रायली अधिकारियों का कहना है कि इस छापे के दौरान लगभग 1,200 लोग मारे गए। इज़रायल रक्षा बलों ने इसके जवाब में गाजा में ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स शुरू किया और एन्क्लेव की पूर्ण नाकाबंदी की घोषणा की।

Next Post

बिलौंजी तिराहा के आसपास नही लगता झाडू

Fri Jan 3 , 2025
कई व्यापारियों ने की है शिकायत, एक सप्ताह से बनी है समस्या नवभारत न्यूज सिंगरौली 3 जनवरी। नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 42 बिलौंजी तिराहा के एनसीएल मार्ग के दुकानों के सामने ननि के साफाईकर्मी झाडू लगाना एक सप्ताह से भूल गये हैं। यहां के कई दुकानदारों ने […]

You May Like