भोपाल: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज एक्स पर पोस्ट किया कि अब वह बहुप्रतीक्षित क्षण आ गया है जब मध्यप्रदेश में राहुल गाँधी कांग्रेस संगठन के नवसर्जन की आधारशिला रखेंगे।
आगामी 3 जून 2025 को, भोपाल में AICC द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर), प्रदेश कार्यकारिणी, प्रदेश कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति तथा सभी जिला अध्यक्षों के साथ संवाद कर इस अभियान का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। यह आयोजन संगठनात्मक पुनर्गठन और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा, जो आगामी समय में पार्टी को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगा।
