राह चलते लोगों से छीन ले गए मोबाइल

ग्वालियर: शहर में मोबाइल छीनने की कई वारदातें सामने आई हैं। रात में तानसेन नगर स्थित तिकोनिया पार्क के पास एक युवक से बाइक सवार झपट्टामार मोबाइल छीनकर फरार हो गए।घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। इससे एक दिन पहले भी बदमाशों ने एक मीडियाकर्मी से हजीरा थाना क्षेत्र में मोबाइल लूटा था। पुलिस अब इलाके के कैमरे खंगाल कर झपटमारों की तलाश कर रही है।

गदाईपुरा स्थित राधा कॉलोनी निवासी नीरज बाथम पुत्र शिवनारायण बाथम संविदा कर्मचारी हैं और आगरा, उत्तर प्रदेश में पदस्थ हैं। रात में वह दुकान से सामान लेकर लौट रहे थे। जैसे ही वह तिकोनिया पार्क के पास पहुंचे, उनके मोबाइल पर कॉल आया। वह कॉल पर बात करते हुए आगे बढ़ रहे थे कि तभी पीछे से आए बाइक सवार झपट्‌टामार ने अचानक झपट्टा मारकर उनका मोबाइल छीन लिया। नीरज ने शोर मचाया और आरोपी का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन झपट्‌टामार वहां से भाग निकला। इसके बाद नीरज ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस झपटमार की तलाश में इलाके में लगे कैमरे खंगाल रही है जिससे आरोपी का पता लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।दो दिन पहले हजीरा थाना क्षेत्र के गुमटी वाले हनुमान मंदिर के पास तानसेन नगर निवासी विजय सिंह राठौर से बाइक सवार उनका मोबाइल झपट ले गए थे। वारदात का शिकार विजय सिंह राठौर मीडियाकर्मी हैं। वारदात के समय वह भी किसी से मोबाइल पर बात करते हुए घर के बाहर टहल रहे थे।

Next Post

संगठन मजबूत करने गली - गली घूमेगी कांग्रेस

Sat Mar 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email महाकौशल की डायरी अविनाश दीक्षित मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के आह्वान पर पार्टी वर्तमान वर्ष को संगठन संघर्ष वर्ष के रूप में मना रही है। इसी कड़ी में महाकौशल के केंद्र बिंदु जबलपुर […]

You May Like

मनोरंजन