गदाईपुरा स्थित राधा कॉलोनी निवासी नीरज बाथम पुत्र शिवनारायण बाथम संविदा कर्मचारी हैं और आगरा, उत्तर प्रदेश में पदस्थ हैं। रात में वह दुकान से सामान लेकर लौट रहे थे। जैसे ही वह तिकोनिया पार्क के पास पहुंचे, उनके मोबाइल पर कॉल आया। वह कॉल पर बात करते हुए आगे बढ़ रहे थे कि तभी पीछे से आए बाइक सवार झपट्टामार ने अचानक झपट्टा मारकर उनका मोबाइल छीन लिया। नीरज ने शोर मचाया और आरोपी का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन झपट्टामार वहां से भाग निकला। इसके बाद नीरज ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस झपटमार की तलाश में इलाके में लगे कैमरे खंगाल रही है जिससे आरोपी का पता लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।दो दिन पहले हजीरा थाना क्षेत्र के गुमटी वाले हनुमान मंदिर के पास तानसेन नगर निवासी विजय सिंह राठौर से बाइक सवार उनका मोबाइल झपट ले गए थे। वारदात का शिकार विजय सिंह राठौर मीडियाकर्मी हैं। वारदात के समय वह भी किसी से मोबाइल पर बात करते हुए घर के बाहर टहल रहे थे।