श्रीनगर, 04 जनवरी (वार्ता) कश्मीर में बर्फबारी होने और कोहरे के कारण शनिवार को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुबह की उड़ानें बाधित हुईं।
श्रीनगर हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि खराब दृश्यता के कारण, सभी एयरलाइनों ने अपने सुबह के परिचालन को सुबह 10 बजे के बाद पुनर्निर्धारित किया। खराब दृश्यता के कारण शुक्रवार को हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानों में भी देरी हुई।
मौसम विभाग के श्रीनगर कार्यालय ने बताया कि शनिवार रात से सोमवार सुबह तक अलग-अलग ऊंचाई वाले स्थानों पर मध्यम से भारी बर्फबारी होने के आसार हैं।
कश्मीर क्षेत्र में चार जनवरी की रात को बर्फबारी होने का अनुमान है।
केन्द्र शासित प्रदेश में बर्फबारी होने के आसार हैं, इसलिये, कश्मीर के कई जिलों में प्रशासन ने लोगों से सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करने तथा प्रतिकूल मौसम की स्थिति के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचने के लिए कहा है।
यहां सात-10 जनवरी तक मौसम आमतौर पर बादल छाए रहने और शुष्क रहने के आसार हैं। 11-12 जनवरी तक अलग-अलग स्थानों पर हल्की बर्फबारी होने का अनुमान है।
कश्मीर में बर्फबारी का पहला दौर 27 दिसंबर को और दूसरा दौर दो जनवरी को देखा गया। इस बीच, कश्मीर घाटी में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है।
श्रीनगर में तापमान शून्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम, काजीगुंड में शून्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस कम, पहलगाम में शून्य से 5.9 डिग्री सेल्सियस कम, कुपवाड़ा में शून्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस कम, कोकेरनाग में शून्य से 5.8 डिग्री सेल्सियस कम और गुलमर्ग में शून्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया।