गांजा और ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
इंदौर: द्वारकापुरी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में गांजा और ब्राउन शुगर जब्त की है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आनंद यादव ने बताया कि द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी रैपिडो बाइक बुक कर नशीले पदार्थ की तस्करी कर रहे थे.
पुलिस ने 22 वर्षीय आरोपी कृष्णकांत उर्फ चीकू के कब्जे से 1.2 किलो गांजा तथा 22 वर्षीय विवेक उर्फ बच्चा के कब्जे से 8 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है. थाना प्रभारी आशीष सप्रे ने बताया कि दोनों आरोपियो को पुलिस टीम ने सिरपुर तालाब के पास संदिग्ध हालत में पकड़ा. पुलिस जब उनकी तलाशी ली तो कृष्णकांत की जैकेट से गांजा और विवेक की जेब से ब्राउन शुगर बरामद हुई. दोनों आरोपियों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.