इंदौर. अंजनी और सेठी नगर में बदमाशों ने कई वाहनों में जमकर तोडफ़ोड़ की. लोगों की शिकायत पर पुलिस ने बदमशों के खिलाफ प्रकरण दर्जकर उनकी तलाश शुरु की.
विजय नगर थाना क्षेत्र के अंजनी नगर में रहने वाले हनुंत राजवन ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि अंजनी में देर रात नेश में विकास सोलंकी, कृष्णा, संदीप और भोला नामक नशेडिय़ों के साथ इनके अन्य साथियों ने कालोनी में रखे लोडिंग व पेसेन्जर वाहनों के कांच फोड़ दिए. इसी तरह प्रकाशचद्र सेठी नगर में रहने वाले में भी इन्ही आरोपियों ने एक वर्कशाप में घुसकर जमकर तोड़ फोड़ की है. मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है.