सडक़ पर दुकान लगाने वाले व्यापारियों को नहीं देना पड़ेगा शुल्क

नगर परिषद ने बंद की बाजार बैठक वसूली, खबर का हुआ असर

 

सुसनेर,15 अक्टूबर. नगर परिषद ने बाजार बैठक के रूप में सडक़ पर दुकान लगाने वाले प्रत्येक दुकानदार से ली जाने वाली 10 रूपये शुल्क को बंद कर दिया है. इसको लेकर हमारे द्वारा 15 अक्टूबर को बाजार बैठक की शुल्क वसूल रही नगर परिषद, राशि वसूलने वाले कर्मचारी दुकानदारों को नहीं देते है रसीद नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी.

उसके बाद जिम्मेदारों ने मंगलवार से बाजार बैठक की वसूली करना बंद कर दिया है. दरअसल मध्यप्रदेश शासन के द्वारा वर्ष 2023 में ठेका प्रथा बंद कर दी गई है उसके बाद नगर परिषद को अपने स्तर पर राशि वसूल करने के आदेश जारी किए गए थे. लेकिन वह भी नगर परिषद के सम्मेलन में प्रस्ताव पारित होने के बाद वसूली किये जाने के थे लेकिन नगर परिषद ने न तो इस विषय को लेकर कोई प्रस्ताव पारित किया और न ही किसी भी प्रकार की लिखित रूप से कोई प्रोसेडिंग की बस उपर ही उपर इस खेल को शुरू कर दिया. ऐसे में मामला सुर्खियां बनने के बाद परिषद के जिम्मेदारों को इसको बंद करना पडी. लेकिन उन कर्मचारियों पर अभी कार्रवाई होना बाकी है जो लम्बे समय से राशि की वसूली कर रहे थे और दुकानदारों को रसीदे नहीं दे रहे थे.

 

इनका कहना है

नगर परिषद के द्वारा बाजार बैठक शुल्क की वसूली करना बंद कर दिया गया है. जिन कर्मचारियों द्वारा बाजार बैठक शुल्क की वसूली करते समय दुकानदारों को रसीदें नहीं दी गई है, उन पर जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी.

-ओपी नागर, सीएमओ, नगर परिषद सुसनेर

Next Post

दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान के पांच विकेट पर 259 रन

Tue Oct 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुल्तान 15 अक्टूबर (वार्ता) कमरान गुलाम के पदार्पण शतक (118) एवं सलामी बल्लेबाज सईम अयूब (77) के अर्द्धशतक की बदौलत पाकिस्तान ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पांच विकेट पर 259 […]

You May Like