बस स्टैंड के प्रवेश द्वार पर ऑटो वाहनों का दबदबा

बस स्टैंड के प्रवेश द्वार पर ऑटो वाहनों का दबदबा

दूसरे वाहनों को आने-जाने में करनी पड़ती है जद्दोजहद, पुलिस नही लगा पा रही अंकुश

सिंगरौली: मुख्यालय बैढ़न के अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के मुख्य प्रवेश द्वार पर ऑटो वाहनों का इस तरह दबदबा है कि अन्य बड़े वाहनों को बस स्टैंड के अन्दर-बाहर जाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है।

दरअसल अंतर्राज्यीय बस स्टैंड बैढ़न अव्यवस्थाओं से घेरा हुआ है। सुबह से लेकर शाम तक जहां बसे बस स्टैंड में अव्यवस्थित रूप से खड़ी होती हैं। वही बस स्टैंड के अन्दर-बाहर ऑटो वाहन रिक्सा के धमाचौकड़ी से अन्य वाहनों को बस स्टैंड के अन्दर व बाहर आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

आलम यह है कि बस स्टैंड के प्रमुख प्रवेश द्वार के सामने दर्जनों की संख्या में ऑटो वाहन इस तरह अव्यवस्थित रूप से खड़े होते हैं की दूसरे बड़े वाहन बस एवं कारों को बस स्टैंड के अन्दर-बाहर आन-जाने में काफी मसक्कत करनी पड़ती है। यहां तक कि ऑटो चालक इस तरह प्रवेश द्वार पर कब्जा कर लेते हैं कि कभी-कभी मोटरसाइकिल वाहनों को भी साईड लेने में किचकिचबाजी करनी पड़ती है।

यह समस्या आज से नही काफी दिनों से है। लेकिन पुलिस इन ऑटो वाहनों पर शिकंजा नही कस पा रही है और न ही इनपर कार्रवाई कर रही है। कई बस चालकों ने इस ओर कलेक्टर एवं एसपी का ध्यान आकृष्ट कराते हुये कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

Next Post

कांग्रेस में कसमसा रहे दीपक जोशी

Thu Aug 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email संजय व्यास विद्यार्थी परिषद, भारतीय जनता युवा मोर्चा के सहारे भारतीय जनता पार्टी की राजनीति में धमाकेदार एंट्री के साथ बागली और हाटपिपलिया से भाजपा विधायक रहे पूर्व मंत्री दीपक जोशी कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद अब […]

You May Like