दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान के पांच विकेट पर 259 रन

मुल्तान 15 अक्टूबर (वार्ता) कमरान गुलाम के पदार्पण शतक (118) एवं सलामी बल्लेबाज सईम अयूब (77) के अर्द्धशतक की बदौलत पाकिस्तान ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पांच विकेट पर 259 बना लिए।

आज यहां मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 15 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक (सात) को लीच ने बोल्ड कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिला दी। स्कोर बोर्ड पर अभी चार रन और जुड़े थे कि लीच ने कप्तान शान मसूद (सात) को क्रॉली के हाथों कैच आउट कराकर पाकिस्तान टीम को दूसरा झटका दे दिया।

तीसरे विकेट के लिए इस टेस्ट में पर्दापण करने वाले कमरान गुलाम और सईम अयूब ने संभलकर खेलते हुए टीम के स्कोर को 168 रनों तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर पॉट्स ने सईम अयूब (77) को स्टोक्स के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा और टीम को तीसरी सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सऊद शकील को कार्स ने जल्दी ही स्मिथ के हाथों कैच आउट कराकर पाकिस्तान का चौथा विकेट झटक लिया। शकील मात्र चार रन ही बना पाए।

पहला टेस्ट मैच खेल रहे कमरान गुलाम ने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर टीम को स्कोर को आगे बढ़ाया। खेल समाप्ति से कुछ देर पहले कामरान को बशीर ने (118) के स्कोर पर बोल्ड आउट कर पाकिस्तान को पांचवां झटका

दिया। खेल समाप्ति पर मोहम्मद रिजवान (37) तथा आगा सलमान पांच रनों पर नाबाद रहे।

इंग्लैंड की ओर जैक लीच ने दो तथा मैथ्यू पॉट्स , ब्राइडन कार्स तथा शोएब बशीर ने एक-एक विकेट लिया।

इंग्लैंड तीन मैच की श्रृंखला में इसी मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत कर 1-0 से बढ़त बनाये हुये है।

Next Post

महिला एसडीओ के साथ भाजपा नेता ने की अभद्रता 

Tue Oct 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुलिस ने दर्ज किया शासकीय कार्य में बाधा का केस भोपाल. 15 अक्टूबर. जल संसाधन विभाग में पदस्थ एक महिला एसडीओ और उनके कर्मचारियों के साथ भाजपा नेता द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया है. एसडीओ […]

You May Like