महिला एसडीओ के साथ भाजपा नेता ने की अभद्रता 

पुलिस ने दर्ज किया शासकीय कार्य में बाधा का केस

भोपाल. 15 अक्टूबर. जल संसाधन विभाग में पदस्थ एक महिला एसडीओ और उनके कर्मचारियों के साथ भाजपा नेता द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया है. एसडीओ ने कटारा हिल्स थाने पहुंचकर बीजेपी नेता के खिलाफ गाली-गलौज करने, धमकी देने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज करवाया है. घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जानकारी के अनुसार कटारा हिल्स में रहने वाली रव्यनीता एन जैन (30) अनुविभागीय अधिकारी, कलियासोत शीर्ष कार्य, उपसंभाग क्रमांक-1, जलसंसाधन विभाग में पदस्थ हैं. मंगलवार को वह अपने साईट कर्मचारियों ओमप्रकाश साहू और बृजवासी तिवारी के साथ डी-1 नाले की सफाई एवं अवैध नालों को बंद करवाने का काम कर रही थी. यह काम करवाते हुए वह रापडिय़ा सान्धा के पास पहुंची, तभी भाजपा नेता कामता पाटीदार अपने साथी को लेकर कार से पहुंचे. वह शासकीय कार्य करने से मना करने लगे और कर्मचारियों को धमकाने लगे. उन्होंने अवैध नाले को बंद कर रहे जेसीबी ड्रायवर राकेश के साथ गाली-गलौज करते हुए चाबी निकाल ली. महिला अधिकारी ने जब उन्हें शासकीय कार्य में बाधा डालने से रोका तो उनके साथ भी उन्होंने अभद्रता करते हुए काम बंद करवा दिया. उसके बाद अधिकारी अपने कर्मचारियों को लेकर थाने पहुंची और कामता पाटीदार के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया. बताया जाता है कि इलाके में अवैध नालों के कारण डेम का पानी किसानों के खेतों में भर जाता है, जिससे फसल खराब हो जाती है. किसानों ने इसकी शिकायत सीएम हेल्प लाइन में की थी, जिसके बाद एसडीओ अवैध नालों को बंद करवाने पहुंची थी.

Next Post

श्रीलंकाने वेस्टइंडीज को दिया 163 रनों का लक्ष्य

Tue Oct 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दांबुला 15 अक्टूबर (वार्ता) पथुम निसंका (54), कुसल मेंडिस (26) और कुसल परेरा (24) की पारियों की मदद से श्रीलंका ने दूसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य दिया है। आज […]

You May Like

मनोरंजन