पुलिस आयुक्त ने की अपराधों की समीक्षा
लंबित अपराधों का निराकरण करने के निर्देश
भोपाल, 12 जनवरी. पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने गुंडे-बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने और लंबित अपराधों का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं. आयुक्त ने यह निर्देश पिछले साल शहर के सभी थानों में दर्ज अपराधों की समीक्षा करते हुए दिए. समीक्षा बैठक के दौरान सभी राजपत्रित अधिकारी, समस्त डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी तथा समस्त थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. बैठक को संबोधित करते हुए आयुक्त ने कहा कि अपराधों पर नियंत्रण तथा आमजन की सुरक्षा तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी थाना प्रभारी शाम के समय गणना के बाद अपने क्षेत्र पैदल मार्च करें. पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाएं और असामाजिक तत्वों पर नजर रखें, ताकि गुंडे बदमाशों में डर और आमजन में विश्वास बना रहे. उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में वाहन चोरी, नकबजनी की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं, ऐसे स्थान चिन्हित कर पैदल पेट्रोलिंग, चेकिंग बढ़ाएं. संदिग्धों से पूछताछ, हिस्ट्रीशीटर, गुंडे बदमाशों को प्रति सप्ताह थाना बुलाकर पूछताछ करें. आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलें और ज्यादा अपराध वाले आरोपियों का जिला बदर पेश करें. अभियान चलाकर करें वांरटी की तामीली पुलिस आयुक्त ने कहा कि माईनर एक्ट, आबकारी एक्ट की कार्यवाही करें. अभियान चलाकर स्थाई, गिरफ्तारी वारंटी तथा फरार वारंटियों की तामीली करें. इनामी आरोपियों की धरपकड़ कर पेंडिंग अपराधों का निराकरण करें, साथ ही महिला संबंधी अपराधों में आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी कर वैधानिक कार्रवाई करें. वित्तीय संस्थानों की चैकिंग के निर्देश शहर के सभी बैंकों, एटीएम तथा अन्य वित्तीय संस्थाओं में नियमित चेकिंग कर सुरक्षा संबंधी मानकों की जानकारी लें. सुरक्षा गॉर्ड को चेक करें, साथ ही शॉपिंग मॉल, काम्प्लेक्स इत्यादि स्थानो पर चेकिंग करे. व्यापरियों से चर्चा कर सीसीटीवी कैमरे लगाने का सुझाव दें और उन्हें जागरूक करें. कॉलोनियों में जाकर किराएदारों, ऑफिस और संस्थाओं में कार्यरत कर्माचारियों की पुलिस को जानकारी देने तथा पुलिस वेरिफिकेशन करवाने हेतु अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करें.