अयोध्या नगर में हुई चोरी का मिला सुराग
भोपाल, 17 अगस्त. बागसेवनिया इलाके में कट्टा अड़ाकर ज्वैलर्स दुकान में लूटपाट करने वाले संदेही जीजा-साले से पूछताछ की जा रही है. जेवरात बरामद होने के बाद पुलिस इस मामले का खुलासा करेगी. इधर अयोध्या नगर में ज्वैलर्स की दुकान से लाखों के जेवरात चोरी करने वाले बदमाशों के बारे में भी पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिल गए हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. जानकारी के अनुसार रचना नगर निवासी मनोज चौहान बागसेवनिया स्थित कृष्णा आर्केट के पास ज्वैलर्स की दुकान चलाते हैं. बीती तेरह अगस्त की रात करीब दस बजे वह दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे, तभी हेलमेट पहने दो युवक दुकान के अंदर पहुंचे. उन्होंने मनोज को कट्टा अड़ाया और दराज में रखे 35 हजार रुपये नकदी तथा सोने-चांदी के जेवरात लूटकर भाग निकले. पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी पर तीस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. घटनास्थल और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने के बाद संदेही जीजा-साले को हिरासत में लिया गया है. दोनों से पूछताछ कर वारदात का पता लगाने के साथ ही माल बरामद करने की कोशिश की जा रही है. बताया जाता है कि दोनों युवक रायसेन के रहने वाले हैं और पिछले कुछ महीनों से बागसेवनिया इलाके में ही किराए से रहकर दुकानों की रैकी कर रहे थे. हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. संदेहियों के बारे में मिली सटीक सूचना पर काम किया जा रहा है और जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.
स्कार्पियो सवार बदमाशों का मिला सुराग
इधर अयोध्या नगर डी-सेक्टर स्थित ज्वैलर्स दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आधा दर्जन से ज्यादा स्कार्पियो सवार बदमाशों के बारे में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिला है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अल-अलग टीमें लगाई गई हैं. कुछ टीमों को शहर के बाहर भी भेजा गया है. ज्ञात हो कि गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब ढाई बजे बदमाशों ने विकास जैन की ज्वैलर्स दुकान के चैनल गेट के चार ताले काटने के बाद शटर उचकाया और कांच का गेट फोड़कर भीतर घुसे. उसके बाद करीब तीन लाख रुपये के जेवरात चोरी कर भाग निकले. घटना के दौरान विकास ने शोर मचाया तो बदमाशों ने उन पर पत्थर भी फेंके थे.