महिला आरक्षक कोचिंग सेंटर का प्रचार करने पर निलंबित

रील बनाकर सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट

 

नवभारत न्यूज

रतलाम/नामली। जिले के नामली थाने में पदस्थ महिला आरक्षक को कोचिंग का प्रचार करना भारी पड़ गया है। कोचिंग सेंटर के प्रचार के लिए महिला आरक्षक ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर जारी की थी। मामले में पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने महिला आरक्षक अनीता रावत मीणा को निलंबित कर दिया।

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया की सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो सामने आने के बाद नामली थाने में पदस्थ महिला आरक्षक अनीता रावत मीणा को निलंबित कर दिया है। बता दें सोशल मीडिया एक्स पर एमपी युवा शक्ति के नाम से बने अकाउंट पर वीडियो प्रसारित हो रहा था। इसमें एक अन्य छात्रा ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षक अनीता रावत मीणा से बात करती है। जिसमें महिला आरक्षक इंदौर की प्राइवेट कोचिंग के बारे में प्रचार करती दर्शाई गई है और उसे बाकायदा शूट कर रील बनाई गई है। प्रसारित वीडियो में लिखा है कि अब खाकी वर्दी का काम चौराहे पर ड्यटी देना ही नहीं, बल्कि प्राइवेट कोचिंग क्लास का प्रमोशन करना भी है।

 

विभागीय स्तर पर जांच शुरू

 

मामला भोपाल पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान में तब लिया जब उक्त वीडियो कोचिंग सेंटर संचालक ने वीडियो को पीएचक्यू व रतलाम एसपी को भी टैग किया गया था। हरकत में आए वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच कर रतलाम एसपी लोढ़ा को उक्त महिला आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए। इसके बाद रतलाम एसपी लोढ़ा हरकत में आए और महिला आरक्षक को सस्पेंड कर दिया। मामले में रतलाम एसपी लोढ़ा ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक महिला आरक्षक द्वारा वर्दी में निजी कोचिंग संस्थान का प्रचार करना संज्ञान में आया है। जिस पर पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा महिला आरक्षक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए निलंबित किया गया है। आगे विभागीय स्तर पर जांच की जा रही है।

Next Post

भाजपा 10 करोड़ नये सदस्य बनाएगी

Sat Aug 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 17 अगस्त (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज तय किया कि अगले माह शुरू हो रहे सदस्यता अभियान में भाजपा में 10 करोड़ नये सदस्य जाेड़ना है। पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में शनिवार को […]

You May Like

मनोरंजन