चोटिल कमिंस का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर संशय

चोटिल कमिंस का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर संशय

सिडनी 09 जनवरी (वार्ता) बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के दौरान टखने में लगी चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर संशय है।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट (सीए) ने गुरुवार को कहा कि चोटिल कमिंस श्रीलंका के दो टेस्ट मैचों के दौरे पर नहीं जायेंगे। इस दौरान वह पितृत्व अवकाश पर रहेंगे और आने वाले दिनों में उनके टखने का स्कैन किया जाएगा। स्कैन के बाद पता चल पायेगा कि वह 16 फरवरी से पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में टीम की अगुवाई करेंगे या नहीं।

ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने आज यहां श्रीलंका दौरे के लिए टीम की घोषणा के दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पैट दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, वह पितृत्व अवकाश पर हैं। उनके टखने में हल्की चोट है। अगले सप्ताह उनके टखने का स्कैन होगा इसके बाद ही उनकी चोट की स्थिति का पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी में खेल पायेंगे या नहीं इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। स्कैन की रिपोर्ट देखने के बाद ही फैसला किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरु होगी और ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच 22 फरवरी को इंग्लैंड के साथ होगा।

Next Post

जाम्बिया ने हैजा टीकाकरण अभियान शुरू किया

Thu Jan 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लुसाका, 09 जनवरी (वार्ता) उत्तरी जाम्बिया के नाकोंडे जिला में हैजा के नये मामले सामने आने के बाद 1,91,153 लोगों के लिये हैजा टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। बुधवार को मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी सामने […]

You May Like