सडक़ नहीं बनने से भडक़े रहवासियों का चक्काजाम 

रतलाम। सडक़ की परेशान से नाराज रहवासियों का शनिवार को गुस्सा फूंट गया। रहवासियों ने नाराजगी जताते हुए विरोध किया और रोड रोककर चक्काजाम कर दिया।

शहर के हाट की चौकी क्षेत्र में रोड नहीं बनने से आक्रोशित रहवासियों ने शनिवार को चक्काजाम कर कर दिया। खस्ताहाल सडक़ से आमजन लंबे समय से परेशान हो रहे थे। दरअसल कुछ दिन पहले ही नगर निगम के अधिकारियों बनाने की बात कही थी,लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी रोड जस की तस बनी हुई है। यही वजह है कि क्षेत्र के रहवासी भडक़ गए और इन लोगों ने सडक़ पर ही जाम लगा दिया।

सूचना पर अधिकारी पहुंचे

हाट की चौकी क्षेत्र में जाम की सूचना अधिकारियों पर पहुंची। चक्का-जाम की सूचना मिलने पर एसडीएम अनिल भाना, सीएसपी सत्येंद्र गंगोरिया मौके पर पहुंचे। आक्रोशित रहवासियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने जल्द ही रोड बनाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामले शांत हुआ।

Next Post

हाईकोर्ट ने खनिज अधिकारियों पर लोकायुक्त में एफआईआर करने के दिए आदेश 

Sat Jul 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर. हाईकोर्ट की डबल बेंच ने आज खनिज अधिकारियों पर लोकायुक्त में प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए है. हाईकोर्ट ने साथ ही टिप्पणी की है कि बिना खनिज अधिकारियों की मिलीभगत से इस तरह के कृत्य […]

You May Like