1. 68 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन
इंदौर: नगर निगम सिरपुर तालाब के संवर्धन के लिए बांक पंचायत की तरफ से पाल का निर्माण करेगा. इंदौर को गत जनवरी में वेटलैंड शहर के रूप में मान्यता मिली है. सिरपुर तालाब प्रदेश का तीसरा वेटलैंड साइट अधिसूचित किया गया है.महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि रामसर साइट कन्वेंशन द्वारा 24 जनवरी 2025 को स्थायी समिति की 64वीं बैठक में इंदौर को वेटलैंड शहर के रूप में मान्यता दी है. यह मान्यता सतत विकास, प्रकृति और शहरी विकास के बीच सामंजस्य स्थापित करने के प्रति हमारी मजबूत प्रतिबद्धता का परिणाम है. यह उपलब्धि हर किसी को हरित स्वच्छ और अधिक पर्यावरण अनुकूल शहरी स्थान बनाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करती है.
देश मैं पहली बार इंदौर और उदयपुर को रामसर शहर घोषित किया गया है यह हमारे लिए गर्व की बात है. आज विश्व वेटलैंड दिवस पर महापौर द्वारा शहर की रामसर साइट सिरपुर तालाब में 1. 68 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया. इस अवसर पर महापौर श्री भार्गव द्वारा सिरपुर तालाब पर आए प्रवासी पक्षियों का दूरबीन के माध्यम से अवलोकन किया गया. इस अवसर पर पर्यावरणविद भालू मोंडे, महापौर प्रतिनिधि भरत पारीक, पार्षद महेश चौधरी, बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी एवं स्कूली छात्र-छात्र उपस्थित थे.
चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
विश्व वेटलैंड दिवस पर सिरपुर रामसर साइट पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न स्कूली बच्चों ने पक्षियों की प्रतिकृति बनाई. इस दौरान क्रेयॉन इंटरनेशनल स्कूल एवं विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा रामसर साइट पर आए प्रवासी पक्षियों के चित्र कैनवास पर उकेरे