डाकघर से चोरी हुआ CPU बोरी में बांध कर छोड़ गए बदमाश

गुना। शहर के अति सुरक्षित माने जाने वाले पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित उप डाकघर में 15 मार्च को चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई थी। घटनाक्रम के करीब एक सप्ताह बाद इसी परिसर से लगभग 100 मीटर दूरी पर पोस्ट ऑफिस से चोरी किया गया सीपीयू एक चाय की दुकान के पास बोरी के अंदर बरामद किया गया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाश इस सीपीयू को संभवत: पकड़े जाने के डर से छोड़ गए हैं। इस घटना के बाद शहर के सभी 4 डाकघर में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। खासकर, एक भी उप डाकघर में सीसीटीवी नहीं होना डाक विभाग की अनदेखी माना जा रहा है।

गौरतलब है कि गुना की पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर में अब अनुविभागीय अधिकारी गुना का कार्यालय है। इसके अलावा आधा दर्जन और अन्य कार्यालय इस परिसर में संचालित हो रहे हैं। इसी परिसर के एक छोर पर उप डाकघर कार्यालय है। इस कार्यालय में 13 और 14 मार्च को अवकाश था। 15 मार्च को जब उप डाकघर के कर्मचारी अपने कार्यालय पहुंचे, तब परिसर का नजारा देखकर हैरान रह गए थे। अज्ञात बदमाशों ने डाकघर में सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान चोर एक सीपीयू, मॉनीटर, पुराना इन्वर्टर और कुछ अन्य उपकरण चोरी कर ले गए थे। कैंट पुलिस ने मौका मुआयना कर केस दर्ज कर लिया था, लेकिन जांच आगे नहीं बढ़ सकी। इसी बीच डाकघर के पीछे ही संचालित एक चाय की दुकान से खबर आई कि युवराज क्लब के पास एक बोरी पड़ी हुई है, जिसमें सीपीयू भी है जो संभवत: उप डाकघर का हो सकता है। सूचना मिलने पर उप डाकघर के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचना भेज दी। उप डाकघर के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि चोरी किया गया सीपीयू उनके कार्यालय का ही है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। खास बात यह है कि एसडीएम कार्यालय परिसर में संचालित उप डाकघर और आसपास कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, जिसकी वजह से बदमाशों ने आराम से वारदात को अंजाम दिया और रफूचक्कर हो गए।

इन 4 जगह संचालित हैं उप डाकघर

जानकारी यह भी सामने आई है कि गुना प्रधान डाकघर के अंतर्गत शहर में 4 उप डाकघर संचालित हैं। पुरानी कलेक्टे्रट परिसर के अलावा निचला बाजार, बोहरा कॉम्पलेक्स और कैंट में उप डाकघर की शाखाएं हैं। इन सभी के पास सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं। इसलिए बदमाशों ने आसानी से इन परिसर को निशाना बनाया है।

हालांकि पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी। वहीं चोर स्वयं ही सीपीयू फेंककर चले गए। कुल मिलाकर मामला बेहद पेंचीदा होता जा रहा है। उप डाकघर के अधिकारियों ने कैंट पुलिस से कहा है कि युवराज क्लब, एसबीआई कलेक्ट्रेट शाखा और आसपास लगे कैमरों की मदद से तफ्तीश आगे बढ़ाएं, ताकि डाकघर से चोरी गए अन्य उपकरण भी बरामद किए जा सकें।

Next Post

तकिया के 10 किसानों को मिलेगी हर संभव मदद

Fri Mar 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   सीहोर। राजस्व मंत्री करण सिहं वर्मा ने श्यामपुर तहसील के ग्राम तकिया में आग से नष्ट हुई खेत में खड़ी गेंहू की फसल के नुकसान का निरीक्षण किया तथा प्रभावित किसानों से भेंटकर नुकसान के बारे […]

You May Like

मनोरंजन