ट्रेनों में अब लौटने वालों की भीड़, सीट के लिए मारामारी

त्‍योहार के बाद ट्रेन से लौटने के लिए ट्रेनों में रही भीड
भीड़ को देखते तीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा रेलवे
आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट पर
ग्वालियर: दीपावली का त्योहार मनाने के बाद अब ट्रेनों में वापसी की भीड़ है। रविवार को भाई दूज का टीका कराने के साथ ही लोग अपने-अपने काम पर वापस लौटने लगेंगे। स्टेशन पर कई ट्रेनों में खासी भीड़भाड़ नजर आई। ट्रेन के प्लेटफार्म पर आते ही उसमें सवार होने के लिए लोग मारामारी करते नजर आए। इसके चलते आरपीएफ और जीआरपी को अलर्ट पर रखा गया है। आरपीएफ के जवानों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे प्लेटफार्म पर मौजूद रहकर ट्रेनों को पास कराएं।वापसी की भीड़ के चलते सोमवार को ट्रेनों में सीजन की सर्वाधिक भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। दिल्ली और मुंबई रूट पर चलने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी हो गई है।

लंबी दूरी की दक्षिण एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, तमिलनाडु एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस, भोपाल एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में वेटिंग 100 के पार चल रही है, वहीं कुछ ट्रेनों में नो रूम की स्थिति है।लगभग यही स्थिति मंगला एक्सप्रेस, पंजाब मेल, मालवा एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों की भी है। ऐसे में यात्रियों के पास अब सिर्फ तत्काल टिकट का ही विकल्प बचा है। हालांकि शनिवार की सुबह ग्वालियर रेलवे स्टेशन के आरक्षण कार्यालय पर तत्काल टिकट के लिए लोगों की भारी भीड़ रही। कन्फर्म टिकट पाने के लिए कई यात्रियों में विवाद भी हुआ।

तीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा रेलवे
त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के उद्देश्य से रेलवे ने तीन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। रेलवे द्वारा संचालित विशेष ट्रेन काचीगुड़ा-हजरत निजामुद्दीन आगामी चार, 11 और 18 नवंबर को प्रत्येक सोमवार रात्रि 9:15 बजे काचीगुडा से प्रस्थान करेगी और बुधवार सुबह 4:40 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। इस ट्रेन का ग्वालियर में हाल्ट रहेगा। वापसी में ये ट्रेन छह, 13 व 20 नवंबर को सुबह 8:20 बजे हजरत निजामुद्दीन से प्रस्थान करेगी।

इसके अलावा दुर्ग-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल आगामी सात नवंबर को दुर्ग से सुबह 11:10 बजे रवाना होगी। ये ट्रेन शुक्रवार को 7:28 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में ये ट्रेन अमृतसर से नौ नवंबर को रात 1:50 बजे रवाना होगी और शाम 5:28 बजे ग्वालियर आएगी।वहीं जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन के बीच रविवार को एक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। ये ट्रेन रात 8:20 बजे जबलपुर से रवाना होकर सोमवार सुबह 6:50 ग्वालियर आएगी और दोपहर 12:15 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी में ये ट्रेन 1:25 बजे निजामुद्दीन से रवाना होकर शाम 6:35 बजे ग्वालियर आएगी।

Next Post

खड़े ट्रक से भिड़े बाइक सवार, एक की मौत, दो घायल

Mon Nov 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर से भिंड जा रहे थे तीन दोस्त, ट्रक छोड़कर भागा ड्राइवर ग्वालियर: देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार बाइक हाइवे पर पंचर खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार तीन […]

You May Like