मास्को, 21 दिसम्बर (वार्ता) रूस के रिल्स्क शहर पर शुक्रवार को यूक्रेन की ओर से किये गये हमले में पांच लोग मारे गए और 12 अन्य घायल हो गए।
रूस के कुर्स्क क्षेत्र के कार्यवाहक गवर्नर अलेक्जेंडर खिनश्टाइन ने ‘टेलीग्राम’ पर कहा, “यूक्रेनी हमले में पांच लोग मारे गये और 12 लोग घायल हुये हैं। इनमें कोई बच्चा नहीं था।” इससे पहले, उन्होंने कहा था कि एक बच्चे सहित छह लोग मारे गए और दस लोग घायल हुए।
गौरतलब है कि कल यूक्रेनी सशस्त्र बलों ने रिल्स्क पर मिसाइल हमला किया था।