मैगी में कीड़े तैरने का मामला, जब्त नमूने भेजे गए भोपाल, नोटिस जारी
जबलपुर: कटंगी क्षेत्र स्थित पारस पतंजलि डिस्ट्रीब्यूटर प्रतिष्ठान में मैगी में कीड़े मिलने की शिकायत के खाद्य विभाग की टीम ने दुकान में दबिश दी। इस दौरान शिकायतकर्ता की मौजूदगी में मैगी के सैंपल जब्त किए जिन्हें भोपाल लैब भेजा गया। इसके साथ ही मैगी सप्लायर को भी नोटिस जारी किया गया है। नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्यवाही होगी।
विदित हो कि कटंगी क्षेत्र में रहने वाले अंकित सेंगर नेपारस पतंजलि डिस्ट्रीब्यूटर प्रतिष्ठान से नूडल्स के खरीदे थे। 10 पैकेट मैगी नूडल्स लिए थे। सभी सात-सात रुपये वाले पैकेट थे।
इनमें से कुछ पैकेट पहले बन चुके थे। इसके बाद जब नया पैकेट खोला गया तो मैगी को गर्म पानी में डालते ही कीड़े तैरने लगे। इसके बाद मैगी को तुरंत एक पॉलिथीन में रख लिया गया। शिकायतकर्ता के अनुसार पैकेट फाड़ते ही पानी में डाली गई मैगी ब्रांड की नूडल्स में कीड़े दिखने लगे। पैकेट पर एक्सपायरी डेट चेक की तो वह वर्ष 2025 की थी। जिसका वीडियो बनाकर उपभोक्ता फोरम में शिकायत की।
मैगी में कीड़े मिलने की शिकायत के बाद खाद्य विभाग एक्शन मोड में आ गया। खाद्य विभाग की टीम ने पारस पतंजलि डिस्ट्रीब्यूटर प्रतिष्ठान में पहुंचकर मैगी के सैंपल जब्त किए और जांच के लिए भोपाल भेजा। जांच टीम ने मैगी का बैच नंबर मिलाकर फिलहाल उसकी बिक्री ना करने के निर्देश भी डिस्ट्रीब्यूटर को दिए हैं। खाद्य अधिकारी के मुताबिक मामले की जांच जारी है नमूनों की रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्यवाही होगी।