सामुदायिक भवनों को खाली करे आम आदमी पार्टी: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (वार्ता) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर सामुदायिक भवनों में चल रहे आम आदमी पार्टी के दफ्तरों को अन्यत्र शिफ्ट करने का आदेश देकर इन भवनों को खाली कराने की मांग की है।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि जिन सामुदायिक भवनों का इस्तेमाल लोकहित की गतिविधियों में होना चाहिए था, वहां दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार के दफ्तर चल रहे हैं। उन्होंने उपराज्यपाल से इन भवनों को तुरंत खाली कराने की मांग की है और कहा है कि इन भवनों से संचालित किये जा रहे आम आदमी पार्टी तथा सरकारी कार्यालय अन्यत्र तुरंत शिफ्ट किए जाने चाहिए।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. नरेश कुमार ने पत्र में लिखा है कि दिल्ली देहात के बहुत से सामुदायिक भवनों में दफ्तर चल रहे हैं। इन्हें खाली कराया जाए ताकि जिस उद्देश्य के लिए ये सामुदायिक भवन बनाएं गए, वह उद्देश्य पूरा हो सके। उनका यह भी कहना था कि दिल्ली देहात में करीब पांच दर्जन से ज्यादा सामुदायिक भवन भूत बंगले में बदल गए है और वहां असामाजिक तत्वों ने डेरा डाल लिया है।

Next Post

केंद्र ने दिये निपाह वायरस पर सतर्कता बरतने के निर्देश

Sun Jul 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 21 जुलाई (वार्ता) केंद्र सरकार ने केरल में निपाह वायरस के सामने आने पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं और एक केंद्रीय दल के तैनाती की है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने […]

You May Like