जकार्ता 08 जुलाई (वार्ता) इंडोनेशिया के गोरोंतालो प्रांत के बोन बोलांगो रीजेंसी में एक सोने की खदान में हुए भूस्खलन और बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है जबकि 17 अन्य लापता हैं।
आपदा एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी की परिचालन इकाई के प्रमुख अचरिल बेबीओंगो ने कहा कि भारी बारिश के कारण शनिवार आधी रात को रीजेंसी में स्थित खदान में भूस्खलन और अचानक बाढ़ आ गई जिससे खनिकों के शिविर प्रभावित हुए तथा वे बह गए।
उन्होंने शिन्हुआ को फोन के जरिए बताया कि मरने वालों की संख्या अब 11 हो गई है और 17 लोग कथित तौर पर लापता हैं।
उन्होंने बताया कि मिशन में स्थानीय खोज एवं बचाव कार्यालय के लगभग 180 कर्मी, सैनिक, पुलिसकर्मी और आपदा एजेंसी के कर्मी शामिल हैं।
गोरोंतालो खोज और बचाव दल के प्रमुख हेरियांतो ने सोमवार को कहा कि खनन स्थल के दूरस्थ स्थान और चुनौतीपूर्ण सड़क की स्थिति के कारण खोज प्रयासों में बाधा आई, जो कई टूटे हुए पुलों के कारण वाहनों के लिए दुर्गम थे, जिससे पैदल यात्रा करना मजबूरी हो गयी।
क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने यह भी बताया कि पांच उप-जिलों में 288 घर प्रभावित हुए जो मुख्य रूप से कीचड़ और मलबे से भर गए। आपदा से कम से कम 1,029 निवासी प्रभावित हुए हैं।