त्योहारों में यातायात व्यवस्था चरमराई
नवभारत, जबलपुर। दीपावली त्यौहार को लेकर शहर में रोजाना ही भीड़ देखने को मिल रही है। जहां पर खरीदारी करने के लिए के लिए लोग निकल रहे हैं। वहीं इस भीड़भाड़ के चलते कई बार ट्रैफिक जाम की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। इसके अलावा शहर में दिन दहाड़े त्यौहार के सीजन में बड़े वाहन भी धड़ल्ले से प्रवेश कर रहे हैं, जो यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से बिगाड़ रहे हैं। वहीं इन बड़े वाहनों के कारण शहर के कई चौराहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। रसल चौक पर दोपहर के समय ट्रकों की धमाचौकड़ी से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो रही है और जाम लगने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।