डूबने से एक की मौत, दूसरा घायल
जबलपुर। बरेला थाना अंतर्गत ग्राम बारहा केनाल पुल के पास कार चालक ने मोटर सायकिल सवार युवकों को कुचल दिया। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार युवक पुल से नीचे नहर में गिर गए। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि उसकी दूसरा युवक घायल हो गया जिसका उपचार जारी है।
पुलिस के मुताबिक आकाश पटैल 19 वर्ष निवासी ग्राम तिलहरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात अपने साथी लेखराम उर्फ छुट्टू भूमिया 20 वर्ष निवासी ग्राम मंगेली थाना बरगी के अपनी मोटर सायकल में दोस्त राममिलन मरावी के घर गुरारिया टिकरिया जा रहे थे दोस्त राममिलन मरावी अपने साथी राजा भईया उसके साथ मोटर सायकल में पीछे चल रहे थे जैसे ही ग्राम बारहा केनाल पुल के पास पहुॅचे की पीछे से एक कार क्रमांक एमपी 20 डब्ल्यु ए 0088 के चालक अपनी को तेज गति लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया और मोटर सायकल केा पीछे से टक्कर मार जिससे दोनों पुल के ऊपर से नहर पर गिर गये साथी नहर के अंदर चला गया वह बाहर था साथी लेखराम भूमिया की नहर के पानी में डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये आरोपी कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया हैं।