‘लाहौर 1947’ इसी साल रिलीज होगी: सनी देओल

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के माचो हीरो सनी देओल की फिल्म ‘लाहौर 1947’ इसी साल रिलीज होगी।

आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही फिल्म ‘लाहौर 1947’ हाल के समय की सबसे बहुप्रतीक्षित परियोजनाओं में से एक है। इस फिल्म में तीन दिग्गज सनी देओल, राजकुमार संतोषी और आमिर खान पहली बार साथ काम कर रहे हैं। दर्शक इस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि सनी देओल एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट्स कर रहे हैं।

‘लाहौर 1947’ के साथ, सनी देओल अपनी बड़ी फिल्मों की लिस्ट में एक और नाम जोड़ रहे हैं। अपनी आगामी फिल्म ‘जाट’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान सनी देओल ने कहा, “मैं बड़े प्रोजेक्ट्स करना चाहता था और अब वो हो रहा है। ‘लाहौर 1947’ इसी साल आ रही है”। सनी की इस बात से साफ झलकता है कि वह इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस फिल्म को लेकर उनकी ये एनर्जी इसे एक शानदार सिनेमाई अनुभव बनाने का वादा करती है।

आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत बन रही ‘लाहौर 1947’ आमिर खान के विजन और अनुभव को पर्दे पर उतारेगी। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं, जो अपनी शानदार कहानी कहने की शैली के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म में सनी देओल और प्रीति ज़िंटा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। दोनों की जोड़ी इस ऐतिहासिक कहानी को पर्दे पर जीवंत करने के लिए तैयार है। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, जो न सिर्फ एक दमदार विषय को उठाती है, बल्कि सिनेमा में नए आयाम भी जोड़ने का वादा करती है।

Next Post

सिकंदर खेर तीन बैक-टू-बैक प्रोजेक्ट्स में व्यस्त

Wed Mar 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता सिकंदर खेर इन दिनों तीन बैक-टू-बैक प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। सिकंदर खेर इस समय अपने करियर के बेहतरीन दौर में हैं। वह एक के बाद एक तीन अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे […]

You May Like

मनोरंजन