भोपाल, 23 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि राज्य में स्थित भगवान श्री कृष्ण से सम्बंधित स्थानों को तीर्थ स्थल के तौर पर विकसित किया जाएगा।
डॉ यादव ने अपने बयान में कहा कि श्री कृष्ण से जुड़े राज्य के धार्मिक स्थल जैसे उज्जैन के सांदीपनि आश्रम और नारायणा धाम, धार के अमझेरा धाम एवं महू स्थित जानापाव धाम को राज्य सरकार द्वारा तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश श्री राम और श्री कृष्ण के वास से पावन भूमि है। श्री कृष्ण ने कंस को मारने के बाद उज्जैन में सांदीपनि आश्रम में शिक्षा ली थी। उज्जैन में ही नारायणा धाम है, जहां सुदामा और कृष्ण की मित्रता हुई। राज्य के धार के पास अमझेरा धाम है, जहां रुक्मिणी हरण के साथ ही श्री कृष्ण ने रुक्मि को हराया। मध्यप्रदेश के पास महू स्थित जानापाव धाम भी है जहां श्री कृष्ण ने विनम्रता धारण करते हुए भगवान परशुराम से सुदर्शन चक्र पाया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन सभी धामों को तीर्थ स्थल के तौर पर विकसित करने के लिए संकल्पित है।
इसके साथ ही उन्होंने समूचे प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी के अवसर पर शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं।