बंगलादेश के क्रिकेटर शाकिब, अभिनेता अहमद के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज

ढाका, 23 अगस्त (वार्ता) बंगलादेश की 12वीं संसद में अवामी लीग के पूर्व सांसद एवं क्रिकेटर शाकिब अल हसन और अभिनेता फिरदौस अहमद के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज की गई है।

ढाका ट्रिब्यून की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, मृतक रुबेल के पिता रफीकुल इस्लाम ने गुरुवार को ढाका के अदबोर थाना में मामला दर्ज कराया। मामले में क्रिकेटर शाकिब को 28वां आरोपी जबकि फिरदौस को 55वां आरोपी बनाया गया है।

इस मामले में बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, ओबैदुल कादर और 154 अन्य लोगों पर भी आरोप लगाये गये हैं। इस मामले में करीब 400-500 अज्ञात लोग भी आरोपी हैं।

अदालत के बयान के अनुसार, पांच अगस्त को, रूबेल अडाबोर में रिंग रोड पर एक विरोध मार्च में शामिल हुये थे। उसी दौरान, किसी ने कथित तौर पर आपराधिक साजिश के तहत भीड़ पर गोलियां चलाईं। हमले में रूबेल सीने और पेट में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद सात अगस्त को उनकी मौत हो गई।

Next Post

नेपाल में भारतीय यात्रियों को लेकर जा रही बस नदी में गिरी, 14 की माैत, 16 घायल

Fri Aug 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email काठमांडू 23 अगस्त (वार्ता) नेपाल के गंडकी प्रांत में शुक्रवार को 40 से अधिक भारतीयों को लेकर जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होकर मर्सियांगडी नदी में गिर जाने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो […]

You May Like