तीर्थ दर्शन: श्रद्धालु हुए ट्रेन में सवार, मुख्यमंत्री बने श्रवण कुमार

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने इन्दौर से वर्चुअल तीर्थ यात्रा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया

 

उज्जैन। कई हाल चाल है तमारा, सब बढिय़ा है, केसों लगी रियो है तमारे,तीरथ जाने में, म्हारा वास्ते परसाद लयने आजो,ने कंडा वाली दाल बाटी भी खिलाजो। ध्यान से जाजो, हमारा अधिकारी तमारो अच्छा दर्शन कराएगा। दरअसल मालवी भाषा में यह बात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन श्रद्धालुओं से की जो शनिवार को उज्जैन रेलवे स्टेशन से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए रवाना हुए।

उज्जैन से काशी विश्वनाथ की यात्रा की वापसी 26 सितम्बर को होगी। उज्जैन जिले के 300 यात्री काशी की यात्रा पर रवाना हुए हैं। जिले के नगरीय एवं ग्रामीण निकायों से यात्री यात्रा में शामिल हुए हैं। अगली यात्रा 21 सितम्बर को रामेश्वरम की यात्रा रहेगी। इसी प्रकार 29 सितम्बर को मथुरा-वृंदावन की यात्रा और 13 अक्टूबर को उज्जैन से कामाख्या देवी की यात्रा भी निर्धारित है।

इस अवसर पर संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयती सिंह और यात्रीगण उपस्थित थे।

 

सीएम व प्रभारी मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर उज्जैन से काशी विश्वनाथ और अयोध्या तीर्थ यात्रा को रवाना किया। इधर उज्जैन में प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल ने भी रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। प्लेटफार्म नम्बर-8 पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल तीर्थ यात्रियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव श्रवण कुमार है, जो प्रदेश के वृद्धजनों को तीर्थ यात्राएं करा रहे हैं। जो वृद्धजन किसी कारणवश धार्मिक तीर्थ यात्रा पर नहीं जा पाये हैं, उनके लिये मध्य प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क ट्रेन से यात्रा करवा रही है। मध्य प्रदेश देश में पहला राज्य है जहां हवाई सेवा और ट्रेन सेवा के माध्यम से वरिष्ठजनों को नि:शुल्क तीर्थ यात्रा कराई जा रही है।

 

मालवी में किया संवाद

डॉ. यादव ने उज्जैन जिले के चार तीर्थ यात्रियों ग्राम अजलाना के श्री प्रभुलाल, बडऩगर की गीताबाई राठौर, नागदा निवासी शंभुलाल एवं कमल सिंह राठौर से वर्चुअली मालवी भाषा में आत्मीय संवाद किया और तीर्थ यात्रा के लिये शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्रियों की सभी व्यवस्थाएं प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की जायेंगी। धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व संचालनालय उज्जैन में स्थानांतरित होने के बाद पहली मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा का शुभारम्भ उज्जैन से किया गया है। इस अवसर पर संचालक एवं संभाग आयुक्त संजय गुप्ता भी पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे। रेलवे स्टेशन के आठ नंबर प्लेटफार्म पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Next Post

शहडोल के पास मालगाड़ी बे पटरी, कोई जनहानि नहीं

Sat Sep 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत प्रतिनिधि भोपाल, 14 सितंबर. मध्यप्रदेश में एक और ट्रेन हादसा हुआ है। प्रदेश के शहडोल जिले में यह हादसा हुआ। यहां एक ट्रेन बेपटरी हो गई। ट्रेन के कई डिब्बे एक एक कर पटरी से उतरकर […]

You May Like