भोपाल, 09 मई मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट क्षेत्र में दो दिन पूर्व एक कपड़ा व्यापारी पर हुए हमले के आरोपियों का सुराग नहीं लग सका है, पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।
शहर की अरेरा हिल्स थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की रात्रि भूपेंद्र जोगी, जिनकी न्यू मार्केट में कपड़ा की दुकान है, वह दुकान बंद कर घर जा रहे थे, तभी रोशनपुरा के समीप स्कूटी वाहन पर आए दो अज्ञात हमलावरों ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल भूपेंद्र जोगी को समीप के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके हाथ और पीठ पर गंभीर चोटें आयीं हैं।
घटना के बाद पुलिस ने दोनों अज्ञात हमलावरों पर हत्या के प्रयास के धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले काे जांच में लिया है। दो दिन की तलाश के बाद भी दोनों हमलावरों का सुराग नहीं लग सका है। पुलिस उनकी लगातार तलाश कर रही है।