ग्वालियर। देहात थाना क्षेत्रों का निरीक्षण करने गुरूवार को आईजी अरविंद कुमार सक्सेना निकले। निरीक्षण के दौरान आईजी सबसे पहले डबरा थाने पहुंचे और यहां का निरीक्षण किया। डबरा थाने के निरीक्षण के दौरान आईजी बेहद नाराज दिखे, क्योंकि थाने में पेंडेंसी बहुत थी, मालखाना अस्त व्यस्त था और थाना प्रभारी का परफोरमेंस बेहद खराब मिला। आईजी ने जब थाना प्रभारी को व्यवस्थायें सुधारने को कहा तो थाना प्रभारी ने फोर्स कम होने की बात कहकर पल्ला झाड़ने का काम किया।
डबरा सिटी थाने का निरीक्षण करने पहुंचे आईजी अरविंद सक्सैना को थाने का मालखाना पूरी तरह अस्त व्यस्त मिला। आईजी ने सबसे पहले एचसीएएम कक्ष का निरीक्षण किया और उसके बाद मालखाना, हवालात देखी और सीसीटीवी कैमरे देखें। वहीं जब उन्होंने थाने की अपराधों की पेंडेंसी के बारे में जानकारी चाही तो पता चला कि अपराधों की थाने में पेंडेंसी बहुत है। जिसके बाद आईजी श्री सक्सैना थाना प्रभारी यशवंत गोयल और थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियों से बेहद नाराज दिखे। आईजी सक्सेना ने सीसीटीएनएस प्रणाली की समीक्षा करते हुए इसे और प्रभावी बनाने की आवश्यकता जताई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपराधियों की ट्रैकिंग और आपराधिक रिकॉर्ड को सही से अपडेट किया जाए, ताकि कोई भी जानकारी अपर्याप्त न रहे। आईजी ने अपने निरीक्षण के बाद स्पष्ट किया कि थाने में सुधार की आवश्यकता है। आईजी श्री सक्सैना ने थाना प्रभारी को शहर में चेकिंग बढ़ाने, पुराने बदमाशों की कुंडली तैयार करने के साथ ही पेंडेंसी खत्म करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिये। आईजी श्री सक्सैना ने थाना प्रभारी को चेतावनी देते हुये कहा कि शीघ्र ही थाने की व्यवस्थायें सुधार लें, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उल्लेखनीय है कि गुरूवार को आईजी के डबरा सिटी थाने के निरीक्षण के लिये पहुंचने से पहले पुलिस कर्मियों ने सिटी थाने में व्यवस्थाएं चाक चैबंद की थी, लेकिन फिर भी वहां के हालात नहीं सुधरे। निरीक्षण के दौरान प्रभारी पुलिस अधीक्षक राकेश सागर, एएसपी देहात निरंजन शर्मा, एसडीओपी विवेक शर्मा और थाना प्रभारी यशवंत गोयल उपस्थित थे।