शाजापुर में गणपति बप्पा के एक ऐसे भक्त है, जिन्होंने उनकी 800 से अधिक प्रतिमाएं एकत्रित करके अपने घर में रखी हुई है

इन्हें गणपति बप्पा की अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं एकत्रित करने का शौक है।

शाजापुर :के लालपुरा निवासी होटल व्यवसायी रामकृष्ण भावसार जिन्होंने बप्पा की हर तरह की प्रतिमाएं अपने घर में रखी हुई है। अपने परिवार या दोस्तों के साथ ये कहीं भी घूमने जाते हैं या किसी पारिवारिक आयोजन में भी शामिल होते हैं, तो उस शहर से बप्पा की सबसे सुंदर प्रतिमा खरीदना नहीं भूलते। रामकृष्ण ने बताया कि पहले उनके पिता स्व. आनंदीलाल भावसार प्रतिमाएं खरीदकर लाते थे और उन्हीं की प्रेरणा से आज वे इस क्रम को आगे बढ़ा रहे हैं.

आज स्थिति ये है कि इनके यहां मप्र के अलावा महाराष्ट्र, राजस्थान, उप्र, राजस्थान के कई शहरों की आकर्षक प्रतिमाएं उपलब्ध हैं. जिनकी सुंदरता देखते ही मन मोह लेती हैं. रामकृष्ण के मुताबिक उनके यहां अब तक 800 से अधिक प्रतिमाएं हैं, जो एक नहीं बल्कि हर शहर से एकत्रित की हुई हैं.इनके दिन की शुरूआत बप्पा की आराधना से होती है, इसके बाद ही ये घर से निकलते हैं। केवल वे ही नहीं बल्कि उनके घर का हर सदस्य बप्पा को प्रणाम कर और उनका आशीर्वाद लेकर ही घर से निकलते हैं। वे बताते हैं कि जब भी हमने खुद को संकट में पाया बप्पा ने हमे उससे उबारा है. इसलिए हमारे पूरे परिवार की उनसे विशेष आस्था है और गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी पर्व तक उनके यहां विशेष आयोजन होते हैं.

Next Post

एस्कलेटर आधा चालू तो आधा बंद

Sat Sep 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमाक 6 के अंदर और बाहर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाया गया एस्केलेटर और लिफ्ट बंद है। इस वजह से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। […]

You May Like