जबलपुर: मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमाक 6 के अंदर और बाहर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाया गया एस्केलेटर और लिफ्ट बंद है। इस वजह से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत बुजुर्ग यात्रियों को होती है। आलम यह है कि प्लेटफार्म क्रमांक 6 से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए एस्केलेटर चालू है परंतु अन्य प्लेटफार्म से 6 नंबर पर उतरने वाला एस्केलेटर बंद पाया गया था। स्टेशन परिसर में मौजूद लोगों की माने तो यह एस्केलेटर पिछले कई महीनो से बंद पड़ा है। अंदर बाहर एक हैं हाल
जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 6 पर लाखों रुपए खर्च कर लगाई गई एस्केलेटर आधी चालू तो आधी बंद है। रेलवे स्टेशन की कार पार्किंग के पास की एस्क्लेटर पिछले 2 महीने से बंद पड़ी है, वहीं परिसर में लगी लिफ्ट भी बंद होने से यात्रियों को सीढ़ियों से चढ़कर फुट ओवरब्रिज के सहारे प्लेटफार्म पर आना-जाना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना सीनियर सिटीजन और दिव्यांग यात्रियों को करना पड़ रहा है।
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: ओमती थाने में दर्ज अपराध में लंबे समय से फरार चल रहे बदमाश अब्दुल रज्जाक के पुत्र सरताज समेत उसके गुर्गों पर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप ने दस-दस हजार रूपए का ईनाम घोषित कर दिया है।जानकारी […]